“Revolutionizing Al: Microsoft ChatGPT vs Google BARD – Who is the Ultimate Champion?”

chatgpt vs google bard
आपलोगों ने अभी तक ChatGPT के बारे में तो सुना ही लिया होगा, वही ChatGPT जो आपके सारे सवालों के जवाब देता है, आपको अपनी प्रेमिका के लिए प्रेम पत्र लिखवाना हो तो ChatGPT लिखकर देगा यदि आपको कोई Apps बनाना हो तो यह ChatGPT आपको coming करके भी देगा आपको Blog लिखना हो या फिर अपने Youtube video के लिए एक अच्छी सी script लिखवानी हो तो यह Chat GPT लिखकर देगा और यहां तक कि आपके लिए Girlfriend ढूंढने में भी आपकी मदद करेगा यह ChatGPT 😊.

आज की इस Article में आप लोग यह जानेंगे की –

ChatGPT क्या हैं?
ChatGPT कैसे काम करता हैं?
ChatGPT को अपने phone में कैसे use करें?

और क्या यह Google के Ai tool को टक्कर दे पाएगा या फिर भी सब कुछ completely जननेंगे तो इस Article को अंत तक है जब उसे पढें।


What is ChatGPT!

Chat gpt एक open ai tool है जो कि 30 नवंबर 2022 को launch किया गया था। Ai tools का मतलब Artificial intelligence, आप लोग ऐसा समझ सकते हैं कि यह आपके बातों को इंसानों की तरह सुनता है समझता और फिर इंसानों की तरह ही जवाब देने की कोशिश करता है Text form में।

लेकिन लेकिन यह इतना ज्यादा powerful है कि आपके सारे सवाल के जवाब दे देता है तो वह कैसे?

ChatGPT कैसे काम करता हैं!

मैं आपको बता दूं basically यह करता ही है कि आपके पूछे गए सवाल को सभी website के पास लेकर जाता है और उन सभी website में available Article से आपके सवाल को March करता है और जिन-जिन Article से आपका सवाल match होता है उन सभी Article से थोड़ा-थोड़ा data collect करके सभी को mix करके आपको एक बहुत ही unique resut देता है।
और सबसे कमाल की बात यह है कि यह आपको जो भी Resut देता है वो एकदम से 100% unique होता है।

आप लोगों ने यहां तक जो भी सुना और समझा यह सारी कहानी ChatGPT की है लेकिन लेकिन इस को टक्कर देने के लिए आ रहा है Google का एक बहुत ही powerful ai tool जो कि है Google BARD जिसपे की Google पिछले 6 सालों से काम कर रहा है यानी कि भाई आप लोग समझ लो कि सुंदर पिचाई बहुत ही पहले यह सारे के सारे plan कर रखे थे।


What is Google BARD!

मैं आपको बता दूं ChatGPT वगरैह normally आपको text form में जवाब देता है लेकिन लेकिन यह Google का है Ai BARD आपसे बातें करके आपके सवालों का जवाब देगा, जैसा कि आपको लगेगा की आप किसी इंसान से बातें कर रहे हो आप इधर से कुछ बोल रहे हो उधर से आपको Google Bard रिप्लाई कर रहा है और साथ ही साथ आपको text form में भी देखने को मिलेगा जिसे कि आप लोग बहुत ही easily copy वगैरह भी कर पाओगे।

और हां यदि आपका दिल वगरैह टूट जाता है तो यह आपसे बातें करके आपके टूटे हुए दिलों पर महलम वगैरह भी लगा दिया करेगा🥰, जो कि सच्ची बताओ तो बहुत ही मस्त होने वाली है।

और यदि आपलोग अपने Normal language में भी बातें कर सकते हो जिसके लिए गूगल Lamda: Language models का use कर रही है।

Fake WhatsApp कैसे बनायें || How to create whatsapp fake account 2023


अब मैं यदि आप लोगों को अपना Opinion दूँ तो यह ChatGPT अभी एक छोटा से intelligent बच्चा है जिसे कि mature होने में अभी थोड़ा time लगेगा क्योंकि यदि आप लोग इससे थोड़ा सा Complicated questions वगरैह पूछ देते है तो यह proper तरीके से answer नहीं दे पाता है लेकिन इसकी जितनी तारीफ करें उतनी कम है।
अब यदि गूगल के Ai BARD के बारे में बोलूं तो यह other ai tools  के according better होने वाली है।
आपलोग इन Ai tools के बारे में क्या सोचते हैं comment करके जरूर से बतायेगा।

If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *