इस article में हम आपको यह बताएंगे कि कैसे आप अपने WhatsApp account में “Link a Device” option का show कर सकते है और अपना whatsapp account नये device से जोड़ सकते है।
How to enable Whatsapp “Link a Device”
Note: Whatsapp को uninstall करने से पहले अपने chat का backup जरूर ले-ले ताकि उसे आप बाद में restore कर सकें।
WhatsApp को install करने के लिए आपको Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp को search करना होगा और latest version को download करके install करना होगा.
यदि अभी भी “link a device” का option नहीं आ रहा है तो नीचे दिए कुछ Step को follow करें।
Step 1: आपने phone की settings को ON करें।
Step 2: अब About Phone पे click करें।
Step 3: अब Build number पे 6-7 बार क्लिक करें।
Step 4: अब एक बार back करके System के option पे click करें।
Step 5: अब Developer options पे click करें।
Step 6: अब Smallest width वाले option पे क्लिक करके 500 db पर सेट कर दें।
Note: एक बात का ध्यान यह रखे कि आपका Smallest width में पहले से कितना db दिया हुआ है,यह कहीं पे note करके रख लें।
अब आपका WhatsApp application में आपको “Link a Device” option show होने लग जाएगी।
1 number se 2 whatsapp kaise chalaye
अब आप अपने WhatsApp account को नए device से जोड़ने के लिए कुछ आसान steps follow कर सकते है।
Step 1: सबसे पहले ,आपको अपने नए device में whatsapp account को open कर लेना है।
Step 2: अब Whatsapp को open करते ही आपको ऊपर की तरफ 3 dot पे क्लिक करना है जहाँ की आपको “Link a Device” के option पे click करना है। जहाँ की आपको एक Whatsapp Bar code दिखाई देगा।
Step 3: अब आपको उस दूसरे whatsapp को open कर लेना है जिस whatsapp को link करना चाहते है।
Step 4: अब इसके ऊपर side 3 dot पे क्लिक करके whatsapp setting में आ जाना है।
Step 5: अब आपके profile के right side में QR CODE का Option दिख जाएगा जिसपे क्लिक करके Scan QR Code पे क्लिक करके पहले वाले Whatsapp में QR Code को Scan कर लीजये।
अब आपका whatsapp नये phone में आ चुका होगा,यानी अब आप एक Whatsapp को दो अलग-अलग phone में बहुत ही आसानी से चला सकते है।
इस तरह से आप अपने Whatsapp account को नए device से जोड़ सकते है। यदि आपको इन steps में कोई दिक्कत हुई हो तो आप हमसे comment कर के पूछ सकते है।
यह भी पढ़ें –
Fake WhatsApp कैसे बनायें || How to create whatsapp fake account 2023
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-