आज कल के digital जमाने में music streaming apps की भरमार है, लेकिन अगर आपको एक unique experience चाहिये जहाँ आप अपने friends के साथ synchronized music enjoy कर सकें, तो SoundSeeder आपके लिए perfect है. आज हम इस blog में SoundSeeder के features और इसे कैसे Use करना है, इनके बारे में detail से बात करेंगें.
SoundSeeder Kya Hai?
SoundSeeder एक music app है जो आपको एक ही song को multiple devices पर एक साथ play करने की सुविधा देता है. यह app आपके phone को एक synchronized music player में बदल देता है, जिससे आप अपने friends और family के साथ music को एक ही time पर enjoy कर सकते है.
SoundSeeder App Features:
Multi-Device Sync:- SoundSeeder का सबसे बड़ा feature है इसकी ability to sync multiple devices. आप एक device पर music play कर सकते है और बाकी devices पर भी वही music synchronized manner में चल सकता है।
Support for Various Formats:- यह app multiple audio formats को support करता है, जिससे आपको अपने favorite music को बिना किसी compatibility issue के play करने का मौका मिलता है.
Wireless Streaming:- आपको wires की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि यब app wireless streaming को support करता है. Wi-Fi या Bluetooth के जरिये आप अपने devices को connect कर सकते है.
User-Friendly Interface:- App का interface काफी simple और easy-to-use है. आप खुद से songs browse कर सकते है और synchronize कर सकते है।
इसे आप लोग जरूर पढ़ें :- WhatsApp Hacking Tricks💀
How to use SoundSeeder
इस SoundSeeder App को use करना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ steps को follow करने होंगें।
Step 1:- सबसे पहले सभी phone में SoundSeeder App को install कर लें, जो कि आप चाहे तो google play store से भी download कर सकते है या फिर नीचे दिए गए link से भी directly downlaod कर सकते है
Step 2:- अब आप जिस भी Phone से Music play करना चाहते है, उसमें इस SoundSeeder App को open कर के सारे permission allow कर के,
और अब Music Play कर दें और इस Phone का Hotspot को on कर लें।
Step 2:- अब आपके सभी friend के phone का WiFi को on करके आपके phone के साथ connect कर लें, जिसका की hotspot on है।
Step 3:- अब आपका friend जैसे ही इस SoundSeeder App को open करेगा तो उसे connect का एक option देखने को मिल जाएगा।
जहाँ की आपको connect a player का एक options देखने को मिल जाएगा, जिसपे की आपको click कर के connect कर लेना है।
इसे आप लोग जरूर पढ़ें :- Fake PhonePe,GPay,Paytm,BHIM App कैसे डाउनलोड करें!
इसी तरह से उसमें multiple device को connect कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ enjoy कर सकते है और यदि आपलोग भी party करते time ये post पढ़ रहे है तो comments करके जरूर से बताना और इस post को अपने दोस्त के साथ जरूर से share करना।
अगर आपको अपने friends और family के साथ music को एक ही time पर enjoy करना है और एक unique music experience चाहिए, तो SoundSeeder एक अच्छा option हो सकता है. इसके features और ease of use आपको definitely impress करेंगे. लेकिन, device compatibility और battery drain के issues को ध्यान में रखते हुए, app को try करने से पहले इन चीज़ों को consider करना जरूरी है.
तो, अगले party या gathering में एक synchronized music experience का मजा लेना हो, तो SoundSeeder को जरूर try करें!
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.