Best Treadmill For Home Use in India

आज की पोस्ट में हमलोगो बातें करने वाले है ट्रेडमिल के बारे में, और ये सारे के सारे ट्रेडमिल में कुछ ना कुछ टेक्निकल से जुड़ी कुछ कमाल के भी फ़ीचर्स आप सभी को देखने को मिलेंगे तो बस इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बनें रहें.

ट्रेडमिल क्या हैं ? (What is Treadmill)

सबसे पहले हमलोग यह जान लेते है कि आखिरकार ये ट्रेडमिल है क्या, यदि मैं आपलोगो को आसान भाषा में समझाने की कोशिश करू तो ऐसा बोल सकते है कि ये एक व्ययाम करने वाली एक मशीन है (Exercise machine) .
दरअसल ट्रेडमिल एक उपकरण है जिसका उपयोग आमतौर पर एक ही स्थान पर रहने के दौरान चलने, दौड़ने या चढ़ने के लिए किया जाता है। काम करने के लिए जानवरों या मनुष्यों की शक्ति का उपयोग करने के लिए संचालित मशीनों के विकास से पहले ट्रेडमिल की शुरुआत की गई थी , अक्सर एक प्रकार की चक्की जो किसी व्यक्ति या जानवर द्वारा संचालित होती है जो अनाज पीसने के लिए ट्रेडव्हील की सीढ़ियों पर चलती है। बाद के समय में, जेलों में कड़ी मेहनत की सजा पाने वाले लोगों के लिए ट्रेडमिल का उपयोग दंड उपकरणों के रूप में किया जाता था। ट्रेडमिल और ट्रेडव्हील शब्द का प्रयोग शक्ति और दंड तंत्र के लिए एक दूसरे के स्थान पर किया जाता था।

हाल ही में, ट्रेडमिलों को एक ही स्थान पर दौड़ने या चलने के लिए व्यायाम मशीनों के रूप में इस्तेमाल किया गया है।

एक दौड़ने वाली मशीन है,इस मशीन पर आप लोग ठीक उसी तरह से दौड़ सकते हैं जैसा कि फील्ड या फिर सड़क पर दौड़ लगाते है और दौड़ने के साथ-साथ यदि आपलोग इसपे टलहना चाहे तो टहल भी सकते है जिसे की हमलोग Morning Walk भी कहते है .

जैसा कि आप लोग ऊपर की चित्र में भी देख सकते हैं, ट्रेडमिल पर आप लोग जितनी लंबी दौड़ेंगे आपकी कैलोरी की खपत उतनी ही ज्यादा होगी. यदि आप लोग ट्रेडमिल एक्सरसाइज करते हैं तो या आपके शरीर की चर्बी को कम करने में आपकी मदद करेगा लेकिन इसका रिजल्ट आपको बहुत ही धीरे-धीरे देखने को मिलेगा।

 

ट्रेडमिल का उपयोग कैसे करें ? (How to use Tredmill)

ट्रेडमिल पे रनिंग करने से पहले आपलोग इसके फंक्शन (Features) का पता जरूर कर ले ताकि रनिंग करते समय आपको कोई भी परेशानी ना हो, जैसे कि आपको ट्रेडमिल मशीन को कैसे फ़ास्ट करना है, ट्रेडमिल मशीन को कैसे स्लो करना है,ट्रेडमिल मशीन को कैसे स्टॉप करना है,ट्रेडमिल मशीन में कैसे टाइम सेट करें,ट्रेडमिल मशीन में कैसे टेम्परेचर देखें, और भी बहुत से इसमे आपको एक्स्ट्रा फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे तो सबसे पहले जब आपलोग इसके सारे के सारे फ़ीचर्स को सिख ले उसके बाद ही इस ट्रेडमिल का उपयोग करें.

ट्रेडमिल से जुड़ी कुछ अतिरिक्त बातें

  •  ट्रेडमिल का अविष्कार कब और किसने किया -एक यांत्रिक इंजीनियर विलियम स्टाब ने घरेलू उपयोग के लिए पहला उपभोक्ता ट्रेडमिल विकसित किया। [2] केनेथ एच. कूपर की 1968 की किताब एरोबिक्स को पढ़ने के बाद स्टैब ने अपना ट्रेडमिल विकसित किया ।
  •  ट्रेडमिल (Treadmill) का हिंदी नाम क्या है – ट्रेडमिल का हिंदी नाम पावँ चक्की है .

 

Best Treadmill for Home Use in India

 

 

 

Treadmill price in India

एक अच्छे से ट्रेडमिल की कीमत 20 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख-2 लाख रुपये तक की है। ट्रेडमिल के दौरान की आपको पूरी गतिविधि का रियल टाइम रिपोर्ट दिखता है।

If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
INSTAGRAM : @doublemind_tech

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *