आज की पोस्ट में आप सभी को 8 नये एप्प्स के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके बारे में आपलोगो ने पहले कभी नहीं सुना होगा लेकिन इस 8 एप्प्स में से कुछ ऐसे एप्प्स है जो कि सिर्फ रुट फोन में काम करेगी और कुछ ऐसे एप्प्स भी है जो कि बिना रुट फोन में भी काम करेगी तो इस आर्टिकल को आपलोग अंत तक जरूर पढें .
1. Ear Agent Live: Ultimate Super Hearing Aid
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 3.8 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 1T लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 2.92 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा ।
Ear Agent क्या है ? (What is ear Agent app?)
इस एप्प को हमलोग जासूसी के रूप में उपयोग कर सकते है, यदि मैं आपलोगो को आसान भाषा मे समझने की कोशिश करू तो ऐसा बोल सकते है कि इस एप्प की मदद से आपलोग किसी दूसरे की बातें को आपलोग अपने फ़ोन में सुन सकते है इस एप्प की मदद से .
How do you use ear spy?
इस एप्प का उपयोग करना बहुत ही आसान है , सबसे पहले आपलोग अपने मोबाईल को Earbusd के साथ कनेक्ट कर ले, उसके बाद आप जिसकी भी बातें सुनना चाहते है उसके बगल में उस Earbuds को रख दे जो कि आपके मोबाईल के साथ कनेक्ट है,उसके बाद आप आपने मोबाईल में Ear Agent एप्प को ओपन कर के जैसे ही Activate पे क्लिक करेंगे तो आप उनकी बातें डायरेक्ट अपने मोबाईल पे सुन पाएंगे जीनके पास आपने अपना Earbuds रखा होगा .
Note – यह अप्प सिर्फ रुट डिवाइस में अच्छे तरीके से काम करेगी ,यह एप्प सभी फोन में अच्छे तरीके से काम नहीं करेगी क्योंकि इस एप्प को Older Version के लिए बनाया गया है .
2. AnDOSid
ये एप्प भी बहुत ही कमाल की एप्प्स है, इस एप्प की मदद से आपलोग किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है, किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए बस आपको इस एप्प को ओपेन कर के Traget URL में उस वेबसाइट का लिंक को पेस्ट कर दे, जिस वेबसाइट को आप ब्लॉक करना चाहते है उसके बाद बस आपको Go पे क्लिक कर देना है . यह वेबसाइट तबतक ब्लॉक रहेगी जब तक कि आप Stop ना कर दें .
Note – यह अप्प सिर्फ रुट डिवाइस में अच्छे तरीके से काम करेगी ,यह एप्प सभी फोन में अच्छे तरीके से काम नहीं करेगी क्योंकि इस एप्प को Older Version के लिए बनाया गया है .
3. HideU: Calculator Lock
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग एक लाख लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 30.48 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा .
एप्प के फीचर्स
- Disguised as a well designed calculator
- Lock photos & videos behind the calculator
- Download videos in all formats with one click
- Privacy keeper on web browsing
- Safeguard your memories
- Hide U
4. Secure VPN-Safer Internet
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 11 लाख लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 4.95 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा .
VPN क्या है (What is VPN) ?
सबसे पहले हमलोग यह जान लेते है VPN का पूरा नाम क्या है, VPN full form – Virtual Private Network , यह एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो कि असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने का काम करती है और साथ ही आपके वास्तविक लोकेशन और आपकी पहचान छुपाने में आपकी मदद करता है, जिससे कि आपके डेटा को हैक होने से बचाता है .
5. PikaShow
PikaShow Apk – Click Here To Download
ये बहुत ही कमाल की एप्प्स है, इस एप्प की मदद से आपलोग Free Movie देख सकते है और यह तक कि Movie को फ्री में डाऊनलोड भी कर सकते है और इतना ही नहीं जितने भी Live Show आते है आप इस एप्प की मदद से Live भी देख सकते है जैसे कि -Live IPL, Live Test Match,Live World Cup, Live Kabaddi, और जितने भी नए-नए मूवी,नए-नए वेब सीरीज रिलीज होते है आप उन्हें भी देख सकते है.
Note – यह एप्प आपको Google Play Store पर देखने को नहीं मिलेगा,इसे डाऊनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है या तो फिर गूगल पर सर्च कर के डाऊनलोड कर लें.
6. – बोलो लिखो – Hindi Voice Typing
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 2T लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 7.35 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा .
बोलो लिखो क्या है ? (What is Hindi Voice Typing ?)
इस एप्प की मदद से आपलोग अपने मोबाईल में बोलकर टाइपिंग कर सकते है , यह एप्प आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है यदि आपलोग किसी को लंबा-चौरा संदेश भेजते है या फिर आप भी मेरी तरह आर्टिकल लिखते है तो इस एप्प को जरूर इंस्टॉल करना चाहिये .
7. Pixelcut – Al Graphic Designer
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 5 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 15T लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 8.23 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा .
Pixelcut क्या हैं ?
इस एप्प की मदद से किसी भी फ़ोटो के बैकग्राउंड को बस एक क्लिक में हटा सकते है जो कि आपके समय और मेहनत दोनों को बचाएगी और इतना ही नहीं और भी बहुत से फ़ीचर्स इस एप्प में आप सभी को देखने को मिलेंगे .
एप्प के फ़ीचर्स
- Instant Cutout
- Thousands of templates
- Easy & Powerful Editing
- White Background
- Exclusive Fonts
- Add Stickers
- Hundreds of backdrops
8. Clear Scan – PDF Scanner App
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 3 लाख लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 14.08 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा .
Clear Scan – PDF Scanner App क्या है ?
इस एप्प की मदद से आपलोगो किसी भी फ़ोटो को क्लिक करके उसे pdf में कन्वर्ट कर सकते हो जो कि आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है .
एप्प के फ़ीचर्स
- Simple,Accurate, Fast Scanning
- Scan everything. Documents, Receipts, Sketchbooks, Whiteboards
- Get brighter & clearer image make the contents more readable
- Create folders to organize your documents
- Transfer images to texts Fast OCR speed!
- Share documents via emnail, Whatapp, Facebook and more.
9. TouchBar for Android
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 लैह से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 3.6 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 500 सौ लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 5.12 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा .
TouchBar for Android क्या है ?
ये एप्प भी बहुत ही कमाल का एप्प्स है इस एप्प की मदद से आपलोग अपने फ़ोन के कंट्रोल सेंटर को अपने According अपने फ़ोन में कही भी सेट कर सकते है जिससे कि आपको काफी सुविधा होगी .
यह भीं पढ़ें –
Truecaller All Secret Features 2022
फ़ोन में VPN सेटिंग कैसे करें || How to set up VPN on android ?
Change Voice in BGMI and FREE FIRE
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
INSTAGRAM : @doublemind_tech
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.