आज की इस Post में आप सभी को कुछ कमाल के Amazing Android Application के बारे में बताने वाला हूं और ये सारे के सारे Best Mobile application आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है तो आपलोग एक बार इस Article को अंत तक जरूर पढें.
Business Name Generator
यदि आपलोग भी यह सोच रहे है कि Youtube channel ka naam kaise rakhe या फिर Website ka naam kaise rakhe या फिर कोई भी Business जो कि आप start करने से पहले उसका एक अच्छा सा नाम ढूंढ रहे है तो यह App आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है
इस app की मदद से आप अपने Business के लिए एक बढ़िया से Unique business name ढूंढ सकते है, जो कि आपलोगो को एक बार इस एप्प को जरूर से try करनी चाहिये.
How to use Business Name Generator
इस App का उपयोग करना बहुत ही आसान है,इस App को ओपन करते ही इसमे आपको 4 features देखने को मिल जाएगा .
• Name Generator – इस App को ओपेन करते ही आपको Home Screen पे ही Brand names देखने को मिल जाएगा जिसे की आपलोग Next करके और भी नया-नया नाम देख सकते है .
• Keyword – दूसरा ऑप्शन में आपको Keyword generator का features देखने को मिल जाएगा जो कि features आपलोगों जो बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है, इसमे आपलोग अपने According Category, Keyword, Word, वगरैह सब कुछ सेलेक्ट कर के एक अच्छा सा Name Find कर सकते है .
• Favorite names – यदि आपलोगों को इस App में बहुत सारा नाम पसंद आ रहा है और आप Confused हो रहे हो कि कौन सा नाम Better है तो आप अपने दुवारा चुनें गए नामों को Favorite list में सेलेक्ट कर के रख सकते है और बाद में आप अपने दोस्तों को Favorite list को दिखाकर एक अच्छा सा नाम Discuss कर सकते है .
OffLine Browser
ये App आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है जिनके बारें में आपलोगो ने पहले कभी नहीं सुना होगा, इस App की मदद से आपलोग बिना इंटरनेट के ही Net चला पाएंगे .
यदि आपलोग इसे मजाक समझ रहे है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है , तो मई आपको बता दूँ की ये बिल्कुल सच्ची बातें है .
अब मैं आपको इस OffLine Browser के बारे में थोड़ा सा explain करता हूं, यदि आपलोग कोई ऐसी जगह जा रहे है जहाँ की इंटरनेट बिल्कुल भी काम नहीं करता है और उसी दौरान आपको कोई important website पे visit करनी हो तो इस app से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है.
How to use OffLine Browser
इस OffLine Browser को ओपन करते ही आपको इसके Home page के सबसे नीचे साइड एक Plus (+) का symbol देखने को मिलेगा जिसपे क्लिक करते ही एक Link का ऑप्शन देखने को मिलेगे जिसपे क्लिक करके आप जिस भी वेबसाइट को Visit करना चाहते है बस उसका URL को यह Paste कर देना है और एक कोई से भी Title आपको लिख कर नीचे दिए गए Download पर Click कर उस पूरे Website को download कर लें.
अब इससे होगा ये की वो पूरा का पूरा website ही download होकर आपके OffLine Browser में save हो जाएगा जिसे की आप बिना इंटरनेट के use कर पाएंगे .
Seal App
यदि आपलोग भी सोच रहे है कि How to download youtube video, how to download youtube mp3, इतना ही नहीं इसके अलावा आप किसी के भी Youtube channel के Playlist को भी डाऊनलोड कर सकते है और यदि आपलोग यह भी सोच रहे है कि how to download insta reels, how to download facebook video, how to download facebook reels, how to download instagram video.
आप जो भी video को डाउनलोड करना चाहें उस वीडियो को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है, बस आपको उस वीडियो का लिंक कॉपी करके बस आपको इस एप्प को ओपन कर के पेस्ट कर दे और बस डाउनलोड पे क्लिक करते ही आपको वो video देखने को मिल जाएगी जिसे की आप बहुत ही आसानी से क्लिक कर डाउनलोड कर पाएंगे.
Noise Reducer
यदि आपलोग भी video ki noise kaise khatam kare यह सोच रहे है तो यह App आपके बड़े काम की है इस App की मदद से आपलोग किसी भी Video या फिर किसी भी Audio के Noise को बहुत ही आसानी से Remove कर पाएंगे .
Starryai – Create Art with Al
इस एप्प की मदद से आपलोग AI Art बना सकते हो वो भी बस एक क्लिक में, आपको जिस भी तरह का Ai Art Create करना है बस उसका नाम लिख कर Create पे क्लिक करते ही वो Art Create हो जाएगा, जो कि आपके लिए ये Apps बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है .
यदि यह पोस्ट आपलोगो को पसंद आई होगी तो आपलोग इस पोस्ट को अपने दोस्तों से साथ जरूर से शेयर करें और कमेंट कर के यह भी बताए कि आपको इसमे सबसे अच्छी वाली App कौन सी लगी .
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.