My Jio ऐप एक ऐसा ऐप है जो कि बहुत ही लोगों की breakup करवा चुका है आप लोग मोबाइल से call history तो delete कर सकते हो लेकिन आप लोग My Jio App से call history को delete नहीं कर सकते हो.
इसके लिए मैं आप लोगों के लिए एक मस्त trick लेकर आया हूं तो इस आर्टिकल को आप लोग अंत तक जरूर से पढ़ें।
सबसे पहले मैं आप लोगों को एक बार clear कर दूं की My jio app में officiele call history को delete करने के options कहीं भी नहीं है तो यह बात तो तय है कि आप my jio app से फिलहाल अभी call history को delete नहीं कर सकते हो.
अब बात करते हैं कि वह कौन सी trick है जिसकी मदद से आप अपने Jio number की call history को किसी के निकालने से रोक सकते हो, यदि आपकी Girlfriend या फिर आपका कोई Friend आपके Jio number की call history निकालने की कोशिश करता है तो उसके पास बस दो ही तरीके होते हैं।
1. पहला तरीका यह है कि आपके Jio number को वह अपने phone के my jio app में log in करके वह आपकी call history देख सकता है .
2. दूसरा तरीका यह है कि वह आपका phone लेकर आपके my jio app को ओपन करके आपकी call history निकाल सकता है.
अब मैं एक-एक करके दोनों को solution बताता हूं सबसे पहले बात करते है कि यदि वह अपने फोन के My jio app में आपका Jio number को log in कर लिया है तो आप उसको कैसे remove करेंगे
दूसरे के मोबाईल से अपना Jio नंबर कैसे हटायें !
यदि वह अपने फोन के My jio app में आपका Jio number को log in कर लिया है तो आप उसको कैसे remove करेंगे इसे निम्नलिखित रूप में कुछ स्टेप्स में बताया गया हैं।
• सबसे पहले आप अपने फोन में My Jio App को ओपन करें
• सबसे ऊपर बायें तरफ दिए गए 3 line पे क्लिक करें
• अब profile & settings पे क्लिक करें
• अब linked account पे क्लिककरें
अब यहाँ आपको वो सारे के सारे नंबर देखने को मिल जाएंगे कि आपने किसके-किसके Jio number को अपने phone में linked कर रखा है.
अब यहाँ थोड़ा और scroll करने में Your account is linked with का options आपको देखने को मिल जाएगा जिसपे क्लिक करके आप अपने Jio number को दूसरे मोबाईल में my jio app से remove कर पायेंगे।
My jio app se call history kaise delete kare!
जैसा कि मैंने आप लोगों को निम्नलिखित रूप से ऊपर बताया कि आप my jio app से call history को delete नहीं कर सकते हो, अतः अब हमलोग यह बात करते हैं कि यदि आपकी girlfriend या फिर आपका freind आपका phone लेकर आपके Jio app को ओपन करके call history निकालने की कोशिश कर रहा है तो आप उन्हे रोक सकते हैं।
उन्हें रोकने के लिए आप Net blocker app का यूज कर सकते है , इस एप्प को डाऊनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते है।
How to use Net blocker
इस एप्प को ओपेन करते ही आपको सबसे नीचे left side में एक Internet का logo बना हुआ दिखाई देगा जहां की आपको On/Off का option भी देखने को मिल जाएगा तो आपको उसे On कर लेना है।
उसे On करते ही आपको settings का option दिखाई देने लगेगा जहाँ से क्लिक करके आपको इस app की Battery optimize को off करना होगा।
उसके बाद आप जिस भी App के internet को Off करना चाहते है तो बस उस App के internet को आप बहुत ही आसानी से बंद कर सकते है।
यदि आपलोग सोच रहे है कि मेरा Jio app को कोई भी ओपन नही कर पाए तो बस आप Net blocker की मदद से my jio app के net को block कर सकते है और हाँ साथ ही साथ आप Google play store के भी net को block कर दे ताकि वो दुबारा से My jio app को uninstall करके फिर से install नहीं कर पाएं और आपलोग एक काम यह भी करे कि ऊपर से notification bar को scroll करके Net blocker app के notification को hide कर दे ताकि किसी को पता नहीं चले कि आप net blocker का use कर रहे है
यदि आपलोगों को यह पोस्ट पसंद आई तो इसे आप अपने दोस्तों से साथ जरूर से शेयर करें क्योंकि आपका एक शेयर किसी दूसरे की breakup होने से बचा सकता है ।
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.