Top 7 Unique Apps⚡Play Store की ये खुपिया App || Top Secret

आज की आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली हैं, आज की आर्टिकल में आप सभी के स्मार्टफोन से जुड़ी 7 कमाल के एप्प बताने वाला है और सारे के सारे एप्प्स आप सभी को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है .

1. Titanium Backup (root needed)

Click Here To Download
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 3.8 की रेटिंग मिली हुई है जिसे की लगभग 3 लाख से ज्यादा लोगो ने रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 4.81 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा.

 

How to use Titanium Backup ?

 

इस एप्प के बारे में बताने से पहले मैं आपलोगो बैकअप के बारे में बताना चाहूंगा कि *बैकअप क्या होता है* मैं आपलोगो को बताना चाहूंगा कि सूचना प्रौद्योगिकी में, बैकअप या बैकअप लेने की प्रक्रिया डेटा की प्रतियों के निर्माण को संदर्भित करती है ताकि डेटा का नुकसान होने के बाद असली प्रतियों को रिस्टोर या पुनः स्थापित करने के लिए इन अतिरिक्त प्रतियों का इस्तेमाल किया जा सके, इसे ही हमलोग बैकअप कहते है तो ठीक बिल्कुल इसी तरह काम करता है यह टाइटेनियम बैकअप लेकिन इसकी कुछ स्पेशिलिटी है, जैसे कि इस यदि आप टाइटेनियम बैकअप में यदि व्हाट्सएप्प,इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक या फिर कोई भी ऍप्लिकेशन का बैकअप कर लेते है तो इससे होगा यह कि यदि आप अपने फ़ोन से व्हाट्सएप्प को अनइंस्टाल कर देते है और जब आप इसे टाइटेनियम बैकअप की मदद से रिस्टोर करेंगे तो आपका बिल्कुल पहले जैसा व्हाट्सएप्प आ जायेगा जैसा कि पहले से था ना ही व्हाट्सएप्प को फिर से दुबारा इनस्टॉल करना होगा और ना ही आपको फिर अपना Account Log In करना और आपका पूरा का पूरा Chat सब कुछ कम्प्लीटली रिस्टोर हो जाएगा .

 

एप्प के फीचर्स

 

  • Overview
  • Backup/Restore
  • Schedules

 

2. Android 12 control app – Control Center

 

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 3.8 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग एक हज़ार लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 8.73 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा ।

 

इस एप्प की मदद से आपलोग अपने फ़ोन को बिल्कुल Android 12 की तरह लुक दे पाओगे, जैसा कि आपको नीचे के चित्र में भी दिखाया गया है .

 

How to Use Android 12 – Control Center

 

इस एप्प का बहुत ही ज्यादा आसान है, आपको सिर्फ इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद इस एप्प के सारे के सारे परमिशन को अप्लाई कर देना है, जब आपलोग इस एप्प के सारे परमिशन को अप्लाई करके इस एप्प को एक्टिवेट कर देंगे तो आपके फ़ोन भी एंड्राइड 12 का लुक देखने को मिल जाएगा .

 

3. Firefox ScreenshotGo Beta Find

 

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 3 हज़ार लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 3.98 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा ।

 

How to use Firefox ScreenshotGo Beta Find

सबसे पहले मैं आपलोगो को बता दु की इस एप्प का क्या काम है, इस एप्प को यदि आपलोग फोन में इनस्टॉल कर लेते है तो यह एप्प आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है,इस एप्प की मदद से आपलोग अपने फोन बहुत सारे फ़ोटो में एक खास फ़ोटो को ढूंढ सकते है जिसकी आपको जरूरत है,इस एप्प में एक खास फीचर्स यह दिया गया है Search का ऑप्शन कि यदि आपके file सर्च कर सकते है तो आपको वो सभी फ़ोटो शो हो जाएंगे जिसमे की file लिखा हुआ है, जिसकी मदद आप जिस भी फ़ोटो को ढूंढना चाहते है वो फ़ोटो आपको बहुत ही ज्यादा आसानी से देखने को मिल जाएगी .

 

एप्प के फीचर्स

 

  • Garb & Go
  • Stay Organized
  • Find it Easy
  • Find it Fast With Search
  • Take Action on Text

 

4. Walkie-talkie – COMMUNICATION

Click Here To Download
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग मिली हुई है जिसके की लगभग 31 हज़ार लोगो ने रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 27.24 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा ।

 

इस आप की मदद से आपलोग किसी भी Unknown Person से बातें कर सकते है ,यदि मान लो कि आप अकेले बैठे-बैठे बोर हो रहे हो तो इस एप्प की मदद से आपलोग दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बातें कर सकते है जो कि इस एप्प को उपयोग कर रहा होगा .

 

एप्प के फीचर्स

 

  • Connect in The Same Frequency
  • Talk in Your Language
  • Meet Friend Around the World
  • Customize Your cool avatar
  • Discover By scanning frequencies

 

5. Type Keeper Your personal keylogger

 

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे की लगभग 1 हज़ार लोगो ने रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 3.45 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा ।

 

How to use Type Keeper

 

इस एप्प की मदद से आपलोग बहुत ही कमाल की चीज़ें कर सकते है , आप जो कुछ भी अपने मोबाईल में टाइपिंग करेंगे ,ये एप्प आपके सारे वर्ड को आपने पास स्टोर कर के रखेगा,यदि आप Incognito Mode में भी कुछ टाइपिंग करेंगे तो वो वर्ड भी आपका स्टोर हो जाएगा .

 

6. Storage Organizer PRO

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 50 हज़ार से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे की लगभग 1 हज़ार लोगो ने रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 1.1 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा ।

 

इस एप्प की मदद से आपलोग अपने फ़ाइल को स्कैन कर सकते हो कि कौन सी फ़ाइल Empty है या फिर कौन सी Duplicate File है उन सभी फ़ाइल को स्कैन कर के डिलीट कर सकते है और भी बहुत सारे फ़ीचर्स देखने को मिलेंगें

 

एप्प के फीचर्स

 

  • Scan for duplicate files
  • Remove empty files & folders
  • Remove corrupted images/photos

 

7. Dial Lock

 

इस एप्प की मदद से आपलोग अपने फ़ोन के डायल को लॉक कर सकते है यानी कि यदि कोई भी पर्सन आपके फ़ोन से कॉल करने की कोशिश करता है तो वो कॉल डायल करते ही ऑटोमैटिकली कट हो जाएगा .

 

एप्प के फीचर्स

 

  • Dial Locked
  • Dial Unlocked
  • Temporarily Unlocked
  • Temporarily Locked

 

 

 

फ़ोन में VPN सेटिंग कैसे करें || How to set up VPN on android ?

 

6 SECRET APPS – Related to WhatsApp

 

Change Voice in BGMI and FREE FIRE


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
INSTAGRAM : @doublemind_tech

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *