Passport size photo kaise banaen, Passport size photo in mobile या फिर Passport size photo in photoshop, से कैसे बनाये , यदि आपलोग भी यही सोच रहे है तो आज मैं आपलोगों को एक ऐसी Ai Website (Artificial intelligence website) के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आपलोग पूरे के पूरे 13 काम कर सकते है ।
मैं आपलोगों को बता दु उस website का नाम Cutout pro है जो कि एक बहुत ही कमाल की interesting website है अब मैं आपलोगों को यह बता दु की इस Ai Website में वह 13 कौन-कौन से features है और उसका उपयोग कैसे करना है ।
Cutout pro features
इस वेबसाइट में जितने भी फीचर्स दिए गए है उन सारे फीचर्स को निम्नलिखित रूप से बताया गया है जिसे की पढ़कर बहुत ही आसानी से समझ सकते है ।
इस वेबसाइट में जितने भी फीचर्स दिए गए है उन सारे फीचर्स को निम्नलिखित रूप से बताया गया है जिसे की पढ़कर बहुत ही आसानी से समझ सकते है ।
• AI Removal
Image Background Remover
यदि आपलोग किसी भी photo के background को remove करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से background remove कर सकते है.
Video Background Remover
यदि आपलोग किसी भी video के background को remove करना चाहते है तो इसके लिए इस वेबसाइट में दिए गए Video background remover का उपयोग आप कर सकते है.
Retouch Remove Objects
यदि आपलोग किसी भी photo से कोई भी unwanted चीज़ हटाने चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से हटा सकते है.
Face Cutout
यदि आपलोग किसी भी photo से उसके face को cut कर के निकलने की सोच रहे है तो आप बहुत ही आसानी से Face Cutout कर सकते है .
• AI Generation
Blur Background
यदि आपलोग किसी भी photo के background को blur करना चाहते है तो यह फीचर्स आपके बहुत ही काम में आने वाली है.
Cartoon Selfie
यदि आपलोग किसी भी photo को cartoon का रूप देना चाहते है तो यह फीचर्स आपके बहुत ही काम में आने वाली है.
Passport Photo Maker
इस वेबसाइट को जो सबसे ज्यादा खास बनाती है वह है इसका पासपोर्ट फ़ोटो मेकर फ़ीचर्स जो कि आपलोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है जिसकी मदद से आपलोग Just in one click में किसी भी photo को passport size photo में convert कर पाओगे और साथ ही साथ background colour भी change कर पाओगे और चाहे तो आपलोग अपनी कपड़े वगरैह भी बदल सकते है .
AI Art Generation
यदि आपलोग इस features का उपयोग करते है तो आप एक ऐसी खूबसूरत Ai Art Create कर पाएंगे जिसे की आपलोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा .
E-commerce Auto Design
यदि आपका कोई Ecommerce website है, जिसमे की आपको अपने product के अच्छे-अच्छे photo click कर के upload करना पड़ता है तो आप इस features का use कर सकते है जिसमे की आप अपने product की auto design कर पायेंगे.
AI Restore
Photo Enhancer Sharpener
यह फ़ीचर्स भी बहुत ही कमाल की है जिसकी मदद से आप किसी भी धुँधली या फिर Low quality photo को High quality photo में convert कर पाएंगे लेकिन आपको Photo Enhance करने के लिए सबसे बढ़िया PhotoTune App है.
Photo Colorize
यदि आपके पास पुराने Black & White Photo है तो आप उस फ़ोटो को बस एक क्लिक में colour photo में convert कर पाएंगे जो कि बहुत ही कमाल की चीज़ है .
Photo Animer
इसकी मदद से आपलोग किसी भी फ़ोटो में जान डाल सकते है,यदि आपलोग इस photo animer में कोई भी photo upload करेंगे तो वह photo हिलने-डुलने लग जाएगी जिससे की आपका फ़ोटो बहुत ही कमाल का लगेगा.
Photo Colour Correction
इसकी मदद से आपलोग किसी भी में बहुत ही अच्छे तरीके से colour correction कर सकते हो वो बस एक क्लिक में जो आपके काम को बहुत ही आसान कर देता है .
यदि आपलोगों ने अभी तक इस Cutout pro website पे visit नहीं किया तो जल्दी से इस Ai website को try किजये बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है लेकिन-लेकिन उस उस वेबसाइट पे जाने से पहले आपको मैंने नीचे एक Pro tips दिया हुआ है तो आपलोग उसे भी जरूर से पढें आपके बड़े काम की है .
How to use unlimited Cutout pro
यदि आपलोगो को भी unlimited credit चाहिए तो मैं आपको एक मस्त जुगाड़ बताता हूँ जिसकी मदद से आप जितनी बार भी चाहे उतनी बार इस Cutout pro का use कर सकते है .
जब आपलोगो का 5 दिए हुए सभी credit खत्म हो जाये तो आप दूसरी Email id से sign up कर के हर बार 5-5 credit ले सकते है लेकिन यदि आपको बिना अपना Email id से sign up नहीं करना है तो इसके लिए आप Temporary mail का use कर सकते है और उस Email पे आये हुए सभी Mail को verify भी कर पायेंगे.
Best App For Temporary Mail
यदि आपलोग भी अपने personal email किसी से share नही करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेस्ट एप्प Temp Mail -Temporary Email है, जिसे की आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के इसे डाऊनलोड कर सकते है.
Temporary mail के लिए आपको पास एक अच्छा तरीका यह भी है कि आप Telegram की Bot की मदद ले सकते है जिसका नाम है DropMail जिसे की आपलोग किसी के साथ भी शेयर कर सकते है यह https://dropmail.me बहुत ही कमाल की Telegram bot है .
यदि आपको ये नहीं पता है है कि Telegram bot क्या होता है, या फिर Best telegram bot कौन-कौन से है तो यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए Article को read कर सकते है .
यदि पोस्ट आपलोंगों को अच्छी लगी हो तो अपने मित्र एवं अपने मित्राणी के साथ जरूर से शेयर किजयेगा और यदि आपके मन मे कोई Doubt हो तो वह भी comment कर सकते है,
पोस्ट को पूरी पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.