“दूसरे Mobile की सभी Message अपने Mobile में कैसे देखें! (Sync Notification)”

अक्सर आये दिन आपलोग Google, Youtube, या फिर किसी अन्य platform कुछ ऐसा जरूर Search करते रहते होंगे – Dusre ka whatsapp message apne phone mein kaise dekhen! , Dusre ka whatsapp message kaise padhe! , dusre ka instagram chat apne mobile mein kaise dekhen! , whatsapp hack kaise karte hain! , Etc.. लेकिन आज की इस post में आपकी इसी Queries को ध्यान में रखते हुए आपके लिए एक बहुत ही कमाल की App लेकर आया हूँ तो इस Article को अंत तक जरूर पढें।

Mobile phone हमारे जीवन का एक important part बन गए है, और हम विभिन्न उद्देश्यों के लिए उन पर निर्भर हैं। Mobile phone की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक इसकी सूचना प्रणाली है। जो कि हमें नये-नये समाचारों, घटनाओं और संदेशों के बारे में जानकारी देती हैं।  

लेकिन यहाँ Problen तब होती है जब आपके पास एक से ज्यादा Mobile हो तो सभी Mobile को एक साथ carry करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है तो ऐसे में यदि अलग-अलग device में आये हुए Message, Whatsapp message, Instagram message, Etc.. के बारे में हमलोगों को पता नही चल पाता है।

यदि आपको भी यह समस्या हो रही है तो आप Sync Notifications App का use कर सकते है।


What is Sync Notifications?

Sync Notification एक mobile app है जो आपको कई devices में आने वाले सभी Notification को Sync करने की अनुमति देता है।  यह Sync notification app Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए available है और इसे आप Google play store और App store से free में Download कर सकते है या तो फिर नीचे दिए गए Download वाले option पे click कर के आप directely download कर सकते है।

How to use Sync Notifications?

Sync Notification का use करना बहुत ही आसान है, इसके लिए बस आपको नीचे दिए कुछ steps को follow करने होंगे।

Step 1: सबसे पहले आपको उन दोनों Device में Sync Notifications App को install करके इस App को open करके सभी Permission को Allow कर दें।

Step 2: अब आपको दूसरे device का Unique ID और Password को अपने phone में Sync notification app को ओपन करके ऊपर दिए गए Type the Remote Unique ID पे क्लिक करके

sync notification

उस दूसरे वाले phone का Unique ID और Password डालकर login कर लें या तो फिर यदि वो दूसरा वाला phone आपके पास में है तो QR Code को भी scan करके एक-दूसरे से connect कर सकते है।

Step 3: अब यदि आपको उस दूसरे वाले phone का सभी notification देखने चाहते है या फिर उस phone को control करना चाहते है तो link account वाले options पे click करें।
linked account

आपने जिस किसी का Phone को connect किया होगा यहाँ उसका phone का नाम show हो जाएगा जैसे कि आपको ऊपर के चित्र में दिखाया गया है।

Step 4: अब यहाँ आपके सामने Controllers का options आ जायेगा जहाँ आपको बहुत सारे options देखने को मिल जाएंगे,


जैसे कि Show Notifications, Phone Sound Mode, Set Wallpaper from URL, Send Text to Speech, Etc..

अब यदि आप उस दूसरे वाले mobile का notification देखना चाहते है तो बस Show Notifications वाले options पे click करते ही उस mobile में आये हुए सभी Notification को देख पाएंगे, जैसे कि Whatsapp message, Instagram message, Telegram message, Call, SMS, Etc..

ठीक बिल्कुल इसी तरह से आप Phone Sound controller WiFi control, Bluetooth control, Set Wallpaper from URL, Send Text to Speech, Etc.. का use कर पायेंगे।

Features of Sync Notifications

Sync notification में यदि इसकी features के बारे में बात करें तो इसमें आपको बहुत ही कमाल के features देखने को मिलेंगे जो कि निम्नलिखित रूप से प्रदर्शित की गई है।

Creative Design Real-time control – इसमे यह होगा कि यदि आप दूसरे mobile को control करते है तो वह तुरंत Action लेगा।

Get all notifications your other phone – दूसरे mobile में आने वाली सभी notification को आप अपने mobile में देख पाएंगे।

Remotely Control – यह Features आपके लिए बड़े काम की होने वाली है जिसकी मदद से आप दूसरे mobile पर आने वाली सभी notification तो देख ही पाएंगे और उसके अलावा Phone sound को भी control कर पाएंगे (Normal, Vibrate, Silent), Change Wallpaper from URL, Text to Speech, Etc..

Remote Notifications Logs – इसमे आपको दूसरे mobile पर आने वाली सभी notification को दिखाया जाएगा।

You will be able to find your phone wherever it is – यदि आपका phone आपके घरो में कहीं खो गया है तो उसमें Ring करके phone को find कर पाएंगे।

Advanced Filter System & Block System Messages – इसकी मदद से आप दूसरे mobile के message को filter कर सकते है।

Themes – आप इस Sync notification वाली App को Theme को भी बहुत ही आसानी से change कर पायेंगे।

अब देरी किस बात की जल्दी जाईये और इस Sync Notification को एक बार जरूर से try करके देखिए लेकिन पहले इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर कर दें।

If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *