Google family link for parents – यह Article आपलोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Google family link से जुड़ी सारे सवाल के जवाब इस पोस्ट में देखने को मिल जाएंगे तो इस Article को अंत जरूर पढ़ें .
Note : इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी भी प्रकार की गलत एक्टिविटी को बढ़ावा देना बिल्कुल भी नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए बताई जा रही है .
Google Family link का नाम सुनकर आपके मन के कुछ ऐसे सवाल उठ रहे होंगे जो कि निम्नलिखित रूप से दर्शायी गयी है .
-
- Facebok kaise hack kare
-
- Whatsapp kaise hack karen
-
- Dusre ka mobile kaise control kare
-
- Dusre ka whatsapp chat kaise padhe
यदि आपलोग भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है तो मैं आपलोगो को बता दूं की इस Google Family Link से आप ऐसा गलत काम नहीं कर सकते है, तो चलिए अब बात करते है कि आख़िरकार ये Google Family link for parents kya hai !! Google family link kaise kaam karta hai !!!
Google family link kya hai ?
यह एक Mobile Application है जिसकी मदद से आपलोगो अपने बच्चों को Track कर सकते है और काफी हद तक अपने बच्चों के Mobile Control भी कर सकते है .
• Supervise your child’s Google Account :- आपके बच्चें का Gglooe account का Supervise आपके पास रहेगा
जिसकी मदद से आप अपने बच्चें के Mobile Control कर पायेंगे.
• Guide them to good content :- आप अपने बच्चे के मोबाईल फोन पर अच्छे-अच्छे Content Show करवा सकते है
वो भी आप अपने अनुसार आप अपने बच्चे को जैसा content दिखाना चाहते है बिल्कुल वैसा Good content दिखा सकते है .
• Manage the apps they can use :- यदि आपलोग चाहते है कि आपके बच्चे अपने मोबाईल में PUBG, BGMI, Free Fire, Call Of Duty, Etc.. जैसे Online Game ना खेलें तो आप उन सभी एप्प को Block कर सकते है या फिर Time Limit सेट कर सकते है
वो भी आप अपने Mobile से Control कर के यानी कि आपलोग अपने बच्चें को मोबाईल में जिस भी एप्प को Control करना चाहते है उस App को Control कर सकते है .
• See teacher -Recommend apps :- आप अपने बच्चे के मोबाईल पर Teacher दुवार Recommend apps भी Show करवा सकते है .
वो भी बिल्कुल बहुत ही आसानी तरीके से Show करवा सकते है .
• Lock their device :- आप अपने बच्चे के मोबाईल को जब चाहे तब Lock कर सकते है और आपके दुवारा लगाया गया lock को आपके बच्चें नहीं खोल पायेंगे.
इसका Use तब करें जब आपके बच्चें आपकी बात नहीं मान रहें है या तो यदि आपके बच्चें पढ़ाई के समय मोबाईल का Use कर रहा है तो आप अपने बच्चें को बस एक क्लिक में उनके फोन को लॉक कर सकते है .
• See their device location :- यदि आपलोग बच्चें की location देखना चाहते है कि अभी आपके बच्चे कहाँ है तो आप अपने बच्चें की location को भी देख सकते है .
Google family link की तरफ से यह एक बहुत ही अच्छा Features दिया गया है जो कि आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है .
• Set screen time limits – यदि आपलोग चाहते है कि आपके बच्चें पूरे दिन भर में सिर्फ 3 घंटे ही मोबाईल Use करें तो आप फ़ोन में Screen Time भी सेट कर सकते है
यदि आप चाहते है कि आपमे बच्चे के सोने के समय में आपके बच्चे का मोबाईल Automatically Lock हो जाये तो इसके लिए भी Bed Time सेट कर सकते है .
यहाँ तो आपलोगों ने सिख लिया है कि Google Family Link Kya hai, Google Family Link Ke Features, अब हमलोग यह सीखते है कि आकिरकार अपने बच्चें के मोबाईल में Google family kaise use kare, और उस Google family link ko apne mobile se kaise control kare?
How To Use Google Family Link ?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बच्चे के फोन में एक छोटा सा App को Install करना होगा जिसका नाम है Family Link Child And Teen जो कि आपको Google Play Store पे भी देखने को मिल जाएगा या तो फिर आप नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है
Click Here To Downloadऐप इंस्टॉल होने के बाद जब आप लोग इसे ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा कि आपको नीचे की चित्र में दिखाया गया है.
यहां आपको अपने बच्चे की Gmail id को सेलेक्ट कर Next कर देना है
Note – यदि आपके बच्चे के फोन में तीन से चार ईमेल आईडी लॉगिन है तो एक ईमेल आईडी को सेलेक्ट करने के बाद बाकी बचा हुआ Gmail id Automatically Log Out हो जाएगा सिर्फ एक ईमेल आईडी उनके फोन में Log in रहेगा, जिसको की आपने सेलेक्ट किया होगा .
जब आप लोग जब आप लोग अपने बच्चे के ईमेल आईडी को Select करके Next कर देंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलेगा
जहां कि आपको अपना ईमेल आईडी लॉगइन करना होगा।
जब आप लोग अपना Gmail id अपने बच्चे के फोन में Log in कर लेंगे तो उसके बाद आपको एक Supervision का Option देखने को मिलेगा जहां कि आपको अपने बच्चे का Gmail id का पासवर्ड अपने बच्चें से पूछ कर Fill करना होगा जैसा कि आपको नीचे की चित्र में भी दिखाया गया है.
उसके बाद आपके Agree पर क्लिक करना होगा करके आपको सारे के सारे Permission को Allow कर देना है .
Finally Google Family Link आपके बच्चें के फ़ोन में Successfully Installed हो चुका है, अब आपको अपने बच्चें के फ़ोन को वापस कर देना है, अब हमलोग बात करते है अपने बच्चें के फोन को कैसे Control किया जाय वो भी अपने Mobile से, आपने जो अपने बच्चे के फ़ोन में Family Link Child And Teen एप्प को इनस्टॉल किया है इस App को Access करके अपने बच्चें के Mobile Control करने के लिए अब आपको अपने फोन में एक छोटा सा App install करना होगा जिसके नाम है Google Family Link For Parents जो कि आपको Google Play Store पर भी देखने को मिल जाएगा या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पे भी क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है
अब आप जैसे ही इस एप्प को ओपन करेंगे तो आपमे सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा जैसा कि आपको नीचे की चित्र में दिखाया गया है.
यहां बस आपको Parents पर क्लिक करके नेक्स्ट कर देना.
अब आपलोग आपने बच्चें के Phone को Fully तरीके से Control कर सकते है वो भी आप अपने मोबाईल से चाहे आपका बच्चें कितनी भी दूर क्यों ना हो
आप अपने बच्चें की सारी Activity इस एप्प की मदद से देख पाएंगे .
How To Remove & Delete Google Family Link
इस Google Family Link को रिमूव करने के लिए Parents को अपने मोबाइल में Google Family Link एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है, इस अप्प को ओपन करते ही इस अप्प के ऊपर कोने में बांया साइड तीन लाइन देखने को मिलेगा , जिसपे की क्लिक करते ही वहां आपको Account Remove & Delete Google Family Link का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा ।
यह भी पढ़ें –
Play Stor की ये खुपिया Apps | AirDroid: Remote Access & File
Get 3 Month YouTube Premium – सिर्फ 10 रूपये में
Kisi Bhi Mobile Ko Kaise Control Karen ?
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.