Types of Mobile Display? Advantages Disadvantages of IPS LCD, OLED, Super AMOLED Big Difference

जब आप लोग कोई phone लेने की सोचते हैं तो उस phone की camera, performance, features वगैरह देखकर phone लेते लेकिन display पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं जो कि किसी भी smartphone के लिए एक अहम भूमिका है display.

यदि आप लोग कोई भी phone खरीदते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि उस phone में कौन सी display लगी हुई है।

आज की पोस्ट में mobile के display से related आपके सारे doubt क्लियर करने वाला हूं तो बस इस article को आप लोग completely जरूर से पढें।

अभी के समय मे mobile फोन के लिए बहुत सारे display आ गए है, जिसमे से की मैंने कुछ मुख्य-मुख्य Display को ही अपने list में रखा है।

 TFT Display  

TFT Display यानी कि Thin Film Transistor इसके Display के pexels में electrode का use किया जाता है,जिससे कि picture quality वगैरह उतनी अच्छी नहीं आती है।

पहले की जितने भी phone launch होते थे उन सभी में ज्यादातर TFT Display का use किया जाता था और अभी के समय में जितने भी सस्ते फोन ₹5000 से ₹6000 तक लॉन्च होते हैं उन सभी में भी TFT Display का ही uss किया जाता है।

Advantages & Disadvantages TFT Display

• Cheap Display लेकिन रिजल्ट अच्छा है।

• यह display आसानी से टूट जाता है।

• इसमे अच्छे colour नहीं मिलते है।

• TFT Display ज्यादा battery खाता है।

आपलोग ऐसा समझ लीजये की TFT Display का use ज्यादातर low budget phone के लिए किया जाता है।
 

 IPS LCD Display 

IPS यानी कि in-plane switching अभी के समय में जितने भी medium range वाले phone आते हैं सभी में ज्यादातर IPS LCD Display का use किया जाता है।

• यह थोड़ा सा मंहगा होता है लेकिन इसकी Picture quality अच्छी होती है इसका Angle view अच्छा होता है।
इसका मतलब यह है कि आप जिस भी angle से अपने फोन की display देखेंगे आपको सभी तरफ से अच्छी ही picture quality देखने को मिलेगी।

• यदि आप इसका स्क्रीन को दबाते हैं तो उससे रंग भी बाहर नहीं फैलता है।

• यह Batyery को ज्यादा consume नहीं करता है जिससे कि आपके phone भी battery लंबे समय तक चलेगी और आपके battery की life भी बहुत ही अच्छी रहेगी।

• यह थोड़ा सा मोटा होता है लेकिन इसका एक फायदा यह भी है कि यदि यह आपके से नीचे गिर जाएगा जी आपका कम चांस है कि यह टूटेगा।

 Retina Display 

यह Display ज्यादातर ipad एवं iphone वगैरह में use किए जाते हैं।

Advantages & Disadvantages Retina Display

• इसके display काफी ज्यादा महंगे होते लेकिन हां यदि आप लोग इसमें video वगैरह देखेंगे तो उस video आने वाली light आपके आंखों पर बिल्कुल भी नहीं चुभन देगी, यदि आप लोग कोई दूसरा normal phone में रात के अंधेरे में कोई video वगैरह देखते हैं उससे आने वाले light आपकी आंखों पर चुभन देती है लेकिन यह Retina display आपके आंखों को काफी हद तक safe रखती है।

• इसमें आपको better pixels density देखने मिलती है अच्छा कलर से मिलता है।

• अच्छा colour मिलता है।
 

 IPS-LCD Display 

IPS-LCD Display यानी कि in-plane switching अभी के समय में जितने भी medium range वाले phone आते हैं सभी में ज्यादातर IPS-LCD Display का use किया जाता है यह थोड़ा सा महंगा होता है।

Advantages & Disadvantages TFT Display

• पिक्चर क्वालिटी अच्छी होती है।

• इसका Angle View भी हो अच्छा होता है।(यानी कि आप जिस किसी भी Angle से देखेंगे आपको सभी तरफ से अच्छी picture quality दिखेगी)

• इसमें आपको बेटा Better display देखने को मिलता है। 

• यदि आप इसकी screen को दबाते है तो उससे रंग भी नहीं फैलता है।

• यह Battery को ज्यादा consume नहीं करता है जिससे कि आपकी फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी और आपका बैटरी लाइफ भी बहुत ही अच्छा रहेगा

• यह थोड़ा सा मोटा होता है लेकिन इसकी मोटाई की वजह से यदि यह आपके हाथ से छूटकर गिर जाता है तो इसके टूटने के चांस थोड़ा कम रहेंगे।
 

 OLED Display 

Oled Display यानी कि Organic light emitting diodes display इस display में आपको बहुत ही ज्यादा brightness देखने को मिलता है लेकिन ये फिर भी आपके battery को कम consume करता है,जिससे कि आपके फ़ोन की battery और भी ज्यादा चलेगी और आपके battery का life time अच्छा रहेगा।

इस display में आपको अच्छे colours देखने को मिलते है, अच्छा Angle view देखने को मिलेगा।

Advantages & Disadvantages OLED Display

• अतः आपलोग ऐसा समझ लीजये ये LCD Display better है as compare to TFT Display & LCD Display.

• इस Display का response time भी बहुत ही अच्छा है।

• ये बहुत ही low battery consume करती है।

• ये LCD Display से थोड़ा महंगा है।

• एक Disadvantage यह भी है कि यदि इस पर थोड़ा सा पानी पर जाता है तो यह खराब हो जाता है।
 

 AMOLED Display 

AMOLED Display यानी कि Active-matrix organic light emitting diode जो कि OLED Display का advance version है।

Be Alert – Uninstall GB,FM,YO Whatsapp


इसकी खासियत यह है कि इसके जो pexels होते है वो एक-दूसरे से जुड़े होते है, जिससे कि आपका अच्छा picture quality, अच्छा Angle View & Low battery consuming power देखने को मिलती है, जिससे कि आपका battery बहुत ही ज्यादा देर तक चलता है।

ये जो AMOLED Disply है,ये TFT, LCD & OLED Display से better माना जाता है।
 

 Super AMOLED Display 

Super AMOLED Display ये AMOLED Display का advance version है,जिसमे की आपको और भी ज्यादा अच्छी picture quality, अच्छा Angle view और बहुत ही कम Battry consuming power और एक खासियत यह भी है कि आपलोग इसे काफी अच्छे से धूप में ही access कर पाओगे as compare to AMOLED Display.

 

यदि आपलोगों को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे आपलोग अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें और इसे तरह के और भी नये-नए पोस्ट पढ़ने के लिए follow जरूर से कर लें।


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *