आज की पोस्ट मैं आप सभी को Best Android Prank Apps बताने वाला हूँ, ये Prank Apps आपलोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है तो आपलोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें .
Top 5 Android Prank Apps For Trolling Your Friends
#1 Boo App – Breaking News Video
Boo Prank App बहुत ही कमाल की Prank Application है, इस App की मदद से आपलोग अपने दोस्तों के Fake news Create कर सकते है जो कि बिल्कुल Funny अंदाज में देखने को मिलेगा, जौसे की आपलोग नीचे के वीडियो में देख सकते है .
इस Prank App में आपको Already बने बनाये News Template देखने को मिल जाएंगे, जिसमें कि आपलोग अपने दोस्तों को फ़ोटो डालकर उसके मजे ले पाएंगे ।
#2 Auto Redial
यदि आपका Friend आपका Call Received नही कर रहा है तो आपलोग इस Auto Redial App से कॉल कर के अपने दोस्तों के मजे ले सकते है ।Call & SMS Bomber || Just One Click
इस एप्प की मदद से आप जितनी बार चाहे उतनी बार कॉल कर सकते है और आपको बार-बार कॉल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी बस आपको अपने Friend का Phone Number इस Auto Redial App में डालकर कॉल कर दे ।
आपके Friend के मोबाईल में Automatically Call जाते रहेगी जबतक की आप Stop ना कर दे।
#3 TikTok Ghost App
Click Here To DownloadNote – जिस किसी का दिल कमजोर हो या फिर उसे चिड़चिड़ापन रहता हो तो उसके फोन में इस App को बिल्कुल भी Try ना करें ।
अब बात करते है इस Ghost Prank App के बारे में की ये इतना ज्यादा खतरनाक क्यों है, यदि आपलोग इस app को जिस किसी के फोन में Install करके open करेंगे तो उस पर्सन का Phone Hang हो जाएगा यानी कि उसका फ़ोन कुछ भी काम नहीं करेगा और नहीं उसका Phone Switch Off होगा
इतना ही नहीं और उसके Phone से भूतों की चीखने की आवाज आयेगी जो कि बहुत ही ज्यादा डरावनी होगी और यह शिलशिला लगभग 15 मिनट तक चलते रहेगी ।
15 मिनट तक बिल्कुल भी उसका फ़ोन काम नहीं करेगा और उसके फोन से लगातार भूतों की चीखती हुई आवाजे आती रहेगी, 15 मिनट फिर उसका फोन बिल्कुल पहले से Normal हो जाएगा और उसके बाद फिर आपको आपने Friends से बहुत सारी गालियां भी सुनने को मिलेगी,
अतः इस Prank App का उपयोग थोड़ा सोच समझ कर करें।
#4 Magic Call
ये Magic Call भी एक अनोखी Prank Apps है, जिससे कि आपलोग आपने दोस्तों को लड़की की आवाज में Call कर के उसके मजे ले सकते ।
इस Magic Call की एक खास बात यह भी है कि आप अपने दोस्तों को लड़की की आवाज में कॉल करके उससे बात करके उसे मजे तो ले ही पाएंगे और साथ ही आप उन बातों की Call Recording भी कर सकते है, जिसे की बाद में आपलोग अपने दोस्तों को उस Call Recording को सेंड कर के अपने मजे को दुगना कर पाएंगे ।
#5 Hair On Your Screen Prank
यदि इस Prank App को आपलोग अपने दोस्तों में Install कर देते है तो आपका दोस्त एकदम से हैरान-परेशान हो जाने वाला है .
इससे यह होगा कि आपके Friends के Mobile Screen पर एक बाल (Hair) आ जायेगा जो कि बिल्कुल असली बाल की तरह उसके Phone Screen पे चिपका रहेगा जिसे की आपका फ्रेंड बार-बार उस Hair को हटाने की कोशिश करेगा ।💥22 खुराफाती एप्स || Don’t Miss || Hidden Android Tools (JANUARY 2022)
यह था हमारा Top 5 Prank Apps in Hindi अपने दोस्तों के साथ मज़ाक करने के लिए। अगर आपको ये Prank App अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करना।
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.