सेकेण्ड हैंड फोन खरीदने से पहले इन 13 फीचर्स का रखें खास ध्यान ?

सेकेण्ड हैंड फोन खरीदने से पहले इन 13 फीचर्स का रखें खास ध्यान

आज की पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा Useful होने वाली है,यदि आपलोग भी सेकेण्ड हैंड फोन लेने की सोच रहे तो सावधान हो जाये, सेकेण्ड हैंड फोन खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। आईए जानते है सेकण्ड हैंड फोन खरीदते से पहले उस फोन के कुछ फ़ीचर्स को जरूर चेक कर लेनी चाहिए जो कि निम्नलिखित रूप से प्रदर्शित की गई है।

 

1). स्क्रीन टेस्ट (Screen Test)

यदि आप सेकण्ड हैंड फोन खरीदते है तो सबसे पहले आपको उस फोन की स्क्रीन को अच्छे तरीके से चेक कर लेना है क्योंकि हो सकता उस सेकेण्ड हैंड फोन की स्क्रीन अच्छी तरीके से काम नहीं कर रहीं हो या फिर उसमें डुप्लीकेट स्क्रीन लगा हुआ हो,स्क्रीन टेस्ट करने के लिए आप उसके फोन में *#0*# यह कोड को डायल करके स्क्रीन टेस्ट कर सकते है।

2). आईएमईआई नंबर (IMEI Number)

यदि आप किसी भी फोन में *#06# इस कोड को डायल करेंगे तो आपको उस फोन का IMEI नम्बर देखने को मिल जाएगा,यदि आप कोई भी सेकेण्ड हैंड फोन खरीदते है तो उस फोन IMEI नम्बर और उस फ़ोन के बैटरी पर लिखें IMEI को जरूर मिला ले, यदि दोनों नंबर अलग लिखे हुए है तो हो सकता उस फोन खराब क्वालिटी की लोकल बैटरी का उपयोग किया हो।

3). चार्जर (Charger)

यदि हमलोग फ़ोन खरीदते है तो उस फोन का चार्ज होना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है, यदि फोन चार्ज ही ना हो तो वो फोन हमलोग के किसी भी काम का नही है तो ऐसे में आपलोग यदि सेकेण्ड हैंड फोन खरीद रहे है तो उस फोन को एक बार चार्ज कर के जरूर से चेक कर लें और यह भी देखें कि फोन कितनी देर में कितनी प्रेन्सेन्ट चार्ज हो रही, और चार्जर को 5 से 6 बार प्लग इन और प्लग आउट करें।

4). बटन (Buttons)

किसी भी फोन को खरीदने से पहले आपलोग उस फोन के बटन को जरूर चेक कर ले, ध्यान रहें कि उस फोन का Vollum Up , Vollum Down & Power Button अच्छी तरीके से जरूर काम करनी चाहिए, क्योंकि हमलोगों के लिए किसी भी स्मार्टफोन में बटन का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

5). मिस्क्रोफ़ोन (Microphone)

कोई भी फोन खरीदने से पहले आपलोग उस फोन के माइक्रोफ़ोन को जरूर टेस्ट कर लें, इसे टेस्ट करने के लिए उस फोन के रिकॉर्डर को ऑन कर के कुछ वाक्य को बोलकर रिकॉर्ड करे और उस रिकॉर्ड को सुने की आपने जो बोला वह रिकॉर्ड हुआ या नहीं या तो फिर इससे भी एक आसान तरीका यह है कि उस फ़ोन किसी भी नम्बर पे कॉल कर के उससे बात कर के भी टेस्ट कर सकते है।

6.) स्पीकर (Speaker)

आपको उस सेकेण्ड हैंड फोन की स्पीकर को भी अच्छे तरीके से चेक करना है , स्पीकर चेक करने के लिए आप उस फोन में कोई एक म्यूजिक प्ले कर के जरूर सुन ले।

7). सेल्युलर नेटवर्क (Cellular network)

एक बात का ध्यान आपलोग जरूर रखें यदि आपलोग कोई भी पुराने मोडल का फोन खरीदते है तो उस फोन के सेल्युलर नेटवर्क के बारे में इंटरनेट पे जरूर से चेक कर लें कि उस फोन में कितना नेटवर्क सपोर्ट करता है क्योंकि बहुत सारे ऐसे फोन है जिसमे की सिर्फ और सिर्फ एक या दो ही नेटवर्क सपोर्टिंग है, जो कि इतने कम नेटवर्क में ना अछि तरीके से कॉल कर पाएंगे और ना ही इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

8.) कैमरा (Camera)

एक बात आपलोगों को हमेशा ध्यान में रखना है पुराने फोन का कैमरा में बहुत सारे प्रॉब्लम निकल कर आते है जिसके की आपलोगो को कैमरा चेक करना अतिआवश्यक है, आपलोग उस फोन के पीछे के और आगे (Rear & Front) के कैमरा को अछि तरह से फ़ोटो क्लिक कर के चेक कर लें और एक से वीडियो बनाकर भी देख लें

9.) टॉर्च टाइट (LED Flash)

आपलोग सेकेण्ड हैंड फोन के फ़्लैश लाइट 6 से 7 बार ऑन और ऑफ कर के चेक कर ले वो ठीक तरह से काम कर रहा या नहीं।

10). प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity Sensor)

आपको सेकेण्ड हैंड फोन की प्रोक्सिमिटी सेंसर भी जरूर से चेक कर लेना है मैं आपलोगो को बता दु , इसे चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका है , आपको एक कॉड डायल करना होगा *#0*# यह कोड डायल करने के बाद आपको एक ऑप्शन्स देखने को मिल जाएगा सेंसर का जिसपे क्लिक करके आप सेंसर चेक कर सकते है।

11). कनेक्टिविटी (Connectivity)

किसी भी पुराने फोन को लेने से पहले आप एक बार उस फोन के  कनेक्टिविटी को एक बार अच्छी तरह से जरूर चेक कर ले जैसे कि WiFi को ऑन कर के किसी भी Hotspot में एक बार कनेक्ट कर के चेक कर ले और Bluetooth को किसी डिवाइस में कनेक्ट कर के देख ले Etc..

12). Vibration

आपलोग उस सेकेण्ड हैंड फोन को वाइब्रेशन मोड में 5 से 6 बार डाल कर जरूर चेक कर ले कि वह अच्छी तरीके से काम कर रहा है या नहीं ।

13). Touch Id

यदि उस फोन में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन्स दिया गया है तो उस Touch Id को भी एक बार अच्छे तरीके से चेक कर ले कि वह काम कर रहा है या नहीं।


अब मैं आप सभी को एक बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु  आपको किसी भी सेकेण्ड हैंड फोन को टेस्ट करने का मैंने ऊपर जितने भी तरीके बताए है वो सारे के सारे टेस्ट आप TestM Hardware अप्प की मदद से कर सकते है जो कि आपको Google Play Store पे मिल जाएगा या फिर आप नीचे दिए गए डाऊनलोड के ऑप्शन पे क्लिक कर के उसे डाऊनलोड कर सकते हैं ⬇️

Download – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.testm.app

यदि ये आर्टिकल समझने में कोई भी प्रॉब्लम हुई हो तो आप इसकी पूरी वीडियो देख सकते है https://youtu.be/8N0lxbaAxKI


इंटरनेट की गजब की वेबसाइट

Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
INSTAGRAM : @doublemind_tech

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *