“Simple PenDrive Hack: Turn it into a Windows USB Security Key for Free!”

usb raptor
How to make a USB Security Key in Windows using USB Raptor : अगर आप अपने computer को secure रखना चाहते है,तो एक Windows USB Security Key आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। आप अपने computer को safe रखने के लिए अपने normal pendrive को भी use कर सकते है। आपने बिल्कुल सही पढ़ा! आप अपने Normal pendrive या फिर Flashdrive को Windows USB Security Key में convert करेंगे जिसके लिए आपको एक tools की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है ‘USB Raptor” जिसका use करके आप अपने computer को और भी ज्यादा secure बना सकते है।

USB Raptor kya hai!

USB Raptor एक Windows application है जो आपके computer को USB flash drive से unlock और lock करने की अनुमति देता है। इसका उपयोग अक्सर security के लियेकिया जाता है जहाँ एक user अपने computer से दूर जाने से पहले अपने computer को lock करना चाहता है ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके computer को access ना कर सकें।

USB Raptor की मदद से, आप अपने computer को USB flash drive से unlock कर सकते है जिसका password आपने पहले से ही set किया हुआ है। जब आपने अपने USB flash drive को computer से remove करेंगे, computer automatic तुरन्त lock हो जाएगा। इसे आप अपने computer को आसानी से secure कर सकते है और किसी अन्य व्यक्ति के दुवारा access होने से बचा सकते है।

 


Setup USB RAptor – The Step by Step

इस blog post में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने pendrive को Windows USB Security Key में convert कर सकते है। इसके लिए, आपको कुछ simple steps follow करने होंगे।

Step 1: सबसे पहले आपको एक Pendrive या फिर Flashdrive ले लेना है जिसे आप Windows security key बनाना चाहते है।

Step 2: अब आपको अपने PC में ‘Windows Password Key’ software को download करना होगा। जिसका नाम “USB Raptor” है, जिसे की आप इसके Official website से download कर सकते है या फिर नीचे दिए गए download button पर click कर भी directly download कर सकते है।

Click Here To Download


Step 3: अब इस “USB Raptor” को अपने pendrive में move करके इसे Extract करके open कर लें।

Step 4: अब आपके सामने कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा जैसा कि आपको नीचे के चित्र में दिखाया गया है।
USB Raptor
• सबसे पहले ध्यान रहे कि USB Raptor status का options disable होना चाहिए।

• उसके बाद Password वाले options पे click करके आप अपना नया पासवर्ड बना सकते है।

• अब आपको अपना USB dive को select कर लेना है।

• अब Create k3y file पे क्लिक करते ही आपको नीचे एक successful का text show हो जाएगा।

• अब USB Raptor status को enable करते है आपका status red से green show हो जाएगा और आपका USB Raptor successfully setup हो जाएगा।

अब आप अपने PC से जैसे ही अपना Pen drive निकालेंगे तो आपका PC Lock हो जाएगा और जैसे ही आप अपने PC में Pen drive डालेंगे आपका PC Unlock हो जाएगा।

तो इस तरह से आप अपने pendrive को Windows USB Security Key में convert करके आपने computer को और भी ज्यादा secure बना सकते है। इस तरह से आप अपने data को hackers से बचा सकते है। यह सब कुछ बहुत ही simple है और इसके लिए आपको किसी भी तरह की ख़र्चा नहीं करना पड़ेगा।

How to Uninstall USB Raptor

यदि आप अपने Windows 11/10/7 से USB Raptor को uninstall करना चाहते है तो इसके लिए अपने PC में USB Raptor App को open करके सबसे पहले इसे disable करें उसके बाद आप USB Raptor को बहुत ही आसानी से uninstall कर सकते है।

यदि Blog आपलोगों को पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से share करें।


यह भी पढ़ें –

Unlock your PC using your Phone’s Fingerprint Scanner 


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *