How to remove vocal sound from a song, अगर आप एक musician है तो आप जानते होंगे कि अच्छी quality की music production के लिए आपको अच्छे resources की जरूरत होती है। लेकिन, बहुत सारे musicians को ये resources available नहीं होते है और इसके कारण उन्हें अपनी creativity पर से compromise करना पड़ता है, लेकिन अब आपको इस बात का कोई tension लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि Moises एक ऐसा mobile application है जो आपके लिए एक बहुत अच्छी solution हो सकता है.
आज के इस blog में हम Moises के बारे में बात करेंगे, जो एक mobile application है जो musically inclined लोगों के लिए बनाया गया है. Moises के जरिये आप अपनी favourite songs को remix कर सकते है, और उसमें अपनी खुद की creativity डाल सकते हैं.
Moises app की सबसे खाश बात यह है कि इसमें आप किसी भी गाने की vocals, drums, bass या कोई और instrument remove कर सकते है है, और सिर्फ background music को सुन सकते है, इससे आपके favourite गानों को आसानी से remix करने का मौका मिलता है. इस app के जरिये आप अपनी singing skills और instrumental skills को भी improve कर सकते है.
Moises app की मदद से आप अपने favourite artists के साथ collaborate भी कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ उनके ग़ानों को Moises में upload करना है और अपनी creativity से उसमें अपनी अलग पहचान डाल सकते है. आप डालने remixes को social media platforms पर share कर सकते है और अपने fans को अपनी creativity का अहसास दिलवा सकते है.
इसके अलावा, Moises app में आपको अलग-अलग music genres भी मिलेंगे, जैसे कि hip hop, electronic, rock, classical, और भी बहुत कुछ. इस app के जरिये आप अपने आप को और भी ज्यादा musically aware बना सकते है.
Moises: The Musician’s Apk download
इस App को download करना बहुत ही आसान है, यदि आपलोग भी Moises: The Musician’s App को download करना चाहते है तो इसे आप अपने phone के play store पर search करके इसे download कर सकते है या तो फिर नीचे दिए गए download button पे भी click करके इसे download कर सकते है।
Click Here To Download
How to use Moises: The Musician’s app
यदि आपलोग यदि आपलोग भी यह सोच रहे है कि song se voice kaise nikale या फिर song se music kaise nikale, तो नीचे दिए गए कुछ steps को follw करके आप सिख सकते है की Moises app का use कैसे किया जाता जाता है।
Step 1: सबसे पहले तो आप इस Moises application को अपने mobile में open कर लीजये
अब नीचे दिए गए plus (+) वाले icon पे click करें जैसे कि आपको ऊपर के चित्र में दिखाया गया है।
Step 2: जब आप plus (+) वाले icon पे click कर देंगे तो अब आपको यह तीन options देखने को मिलेंगे।
आप इन तीनों options में से किसी भी options पे क्लिक करके अपने song को import कर सकते है।
• Import from URL (Any media from cloud services or public URLS) – इसपे click करके आप किसी भी song के url डाल कर directly edit कर सकते है, जहाँ से की आप Vocol remove या फिर background music , Etc.. को बहुत ही आसानी से रिमूव कर सकते है।
• Gallery (Add media from your device’s gallery) – इस options पे click करके आप अपने media को gallery से भी add कर पायेंगे।
• Files App (Tracks from the Files App, Google Drive, Dropbox, and more) – इस options पे click करके आप अपने media को अपने phone के file manager से भी add कर पायेंगे।
Step 3: जब आप अपने Audio को import कर देंगे तो आपके सामने एक नया interface देखने को मिलेगा जहाँ की बहुत सारे options मिल जाएंगे।
जहाँ से आपलोग अपने Song से जिस भी चीज़ को निकालने की सोच रहे बस वो वाले options को सेलेक्ट कर के submit वाले options पे क्लिक कर दे।
जब आप upload कर देंगे तो यहाँ थोड़ा time आपको wait कर लेना होगा, जब आपका song, Moises app में अच्छे तरह से upload and सारे process complete हो जाएंगे तो आपको कुछ ऐसा result देखने को मिलेगा।
जहाँ से की आप अपने दुवारा upload किये गए song के vocals, drums, bass या कोई भी instrument sound आपलोग अपने according adjust कर सकते है।
तो अगर आप एक music enthusiast है और अपनी creativity को new heights पर ले जाना चाहते है, तो Moises app आपके लिए perfect है, Download किजये Moises app और अपनी music journey को एक नई उड़ान दें.
यह भी पढ़ें –
How to download and use Photoshop for free: A step-by-step guide
Tasker MOD APK (Paid) Latest Apk Download
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.