
Threads an Instagram app kya hai?
“Threads” Instagram की एक नयी feature है. Threads App की मदद से आप अपनी कोई भी बात Tweet कर सकते है बिल्कुल Twitter की तरह और अपने दोस्तों एवं कसी अन्य को Tag भी कर सकते है। Threads aap आपको real-time updates provide करता है, जैसे कि आप क्या कर रहे हैं, कहाँ है, और आपकी current activity. आप अपनी photos, videos, messages, stickers, और GIFs Threads कर सकते है. Threads आपको यह भी allow करता है कि आप selective notifications receive करें, जिससे आपको important messages की notification मिले. यह एक convenient तरीका है अपने करीब दोस्तों और परिवार के साथ connected रहने का, और उनके साथ private और secure conversations करने का.
Click Here To Download
How to Create threads instagram!
Step 1: सबसे पहले आपको अपना Instagram account के profile section में आ जाना है

Instagram के profile में आने के बाद आपको right side दिए गए 3 line पे click करना होगा जहाँ आपको Threads का options देखने को मिल जाएगा, जिसपे आपको click कर लेना है।
Step 2: अब आपके सामने Threads का एक interface देखने को मिल जाएगा, जिसमे की Threads की launch date & timing लिखी हुई रहेगी और आपका instagram का Username & barcode भी दिखाई देगा।
इसके ठीक नीचे आपको Get Threads के options पे click करना है।
Step 3: Get Threads पे click करते ही यह आपको play store पे लेके जाएगा
जहाँ से की आपको Threads app को install कर लेना है या तो फिर नीचे दिए गए link पे भी click करके directly threads को install कर सकते है।
Step 4: Threads app को open करते ही यह आपको, आपके instagram account के साथ connect करने के लिए बोला जाएगा।

आप Log in with Instagram भी कर सकते है या तो फिर switch account पे click करके कोई दूसरा account भी connect कर सकते है
Step 5: आप जैसे ही Log in with Instagram पे click करेंगे उसके तुरंत बाद आपके instagram पे Login requests जाएगा।

जिसे की आपको Approve कर लेना है।
Step 6: अब आपको Threads App में profile customize करने का options मिल जाएगा।

जब आप अपने according customize कर लेंगे या फिर यदि आप Import from Instagram पे click करेंगे तो आपका threads profile में automatically instagram का profile details add हो जाएगा, जिसके बाद आप continue पे click करके सारे Permission को continue करके Threads में Join हो सकते है।

जिसके बाद आपको ठीक ऐसा ही interface देखने को मिलेगा जैसा की आपको ऊपर के चित्र में दिखाया गया है ।
How to delete threads account ?
यदि आपलोग भी threads account को permanently delete करना चाहते है तो बहुत ही आसानी threads account को delete कर पाएंगे, उसके लिए बस आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।
Step 2: Threads app को open करने के बाद आपको right side profile वाले icon पे click करना है।
Step 3: Profile वाले icon पे click करने के बाद आपको ऊपर right side 2 line पे click करना है।
Step 4: जहाँ की आपको Account वाले Options पे click करना है।
Step 5: Account वाले options पे click करते ही आपको Deactivate को options देखने को मिल जाएगा।

Note : Thread Account को permanently delete नहीं कर सकते है , लेकिन यदि आप Thread Account को delete भी कर देते है तो आपको profile किसी को भी show नहीं होगा।
अतः Threads App में ठीक बिल्कुल Twitter की तरह ही अपनी बातों को Tweet कर सकते है, अपने दोस्तों को बड़े-बड़े celebrity और News को follow कर सकते है, जिससे कि अपने आप को एकदम से Update रख सकते है और साथ ही अपने दोस्तों की Activity भी जान पाएंगे।
Comments करके जरूर से बताएगा कि यह यह post आपलोगों को किसी लगी तो यह थी Threads App के बारे में सारी जानकारी, Account बनाने से लेकर delete करने तक कि जिसे की आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर से share करें।How To Delete/Block All Spam mails in Gmail (Just in One Click)
Kiwi Browser for Android Download the APK
How To Delete/Block All Spam mails in Gmail (Just in One Click)
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.