How To Delete/Block All Spam mails in Gmail (Just in One Click)

नमस्ते दोस्तों! आज के इस blog post में हम बात करेंगे कि कैसे आप अपने Gmail में एक साथ सभी mails को कैसे हटा सकते है. जैसा कि आप सभी जानते है Gmail एक popular और प्रमुख email service है, जिसका उपयोग हम अक्सर personal और professional communication के लिए करते है. जब हमारे Gmail account में अनेकों mails accumulate हो जाते है, तो सारे mails को एक साथ delete करने का options कहीं भी show नही होता है लेक़िन चिंता ना करें, हम आपको कुछ आसान तरीका बताएंगे जिससे आप अपने Gmail account से सभी mails को एक बार में हटा सकते है.

तो चलिए शुरू करते है और आपको बताते है कि कैसे आप एक बार मे All mails को delete कर सकते है तो इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए steps को follow करते जाना है!

 


Step 1: सबसे पहले आपको अपने Mobile या फिर Laptop में Google पे Gmail को desktop mode में open कर लें

Open Mail –
https://mail.google.com/mail/u/1/#inbox

या फिर ऊपर दिए गए गए mail link पे click करके directly आप अपने Mail को desktop mode में open कर सकते है।

 


Step 2: अब आपको सबसे ऊपर एक Filter वाले options देखने को मिल जाएगा।

जैसा कि आपको ऊपर के चित्र में लाल घेरे लगाकर आपको दिखाया गया है।

 


Step 3: अब यहाँ आपको Subject Includes the words वाले options में Unsubscribe लिखना है और Doesn’t have वाले options में Google लिखकर search करना है

Doesn’t have वाले options में आप उन word को लिखें जो कि filter में नहीं show होना चाहिए, जैसे कि मैंने Google इसीलिए लिखा है ताकि मैं नहीं चाहता हु की google का भी कोई mail delete हो, यदि आप google के भी mail को delete करना चाहता है तो Doesn’t have वाले options से google word को remove कर दें

 


Step 4: अब search करते ही आपके सामने सारे के सारे promotional mail दिख जाएंगे।

आपको छोटे से Arrow पे click कर के All mail को select कर लेना है।

 


Step 5: जब आप सभी Mail को select कर लेंगे तो अब आपको एक label वाले option पे click करना है।

जैसा कि आपको ऊपर के चित्र में दिखाया गया है।

 


Step 6: अब आपके सामने ठीक बिल्कुल इसी तरह से label as का options show हो जाएगा

आपको Create New वाले options पे click करना है।

 


Step 7: New label पे click करके आप अपने According कोई से नाम को रखकर

New label को create कर लें।

 


Step 8: अब आपको lebel के section में Promotional Emails देखने को मिल जाएगा

आपको उस Promotional Emails पे click करके छोटे से Arrow पे click करके All mail को select कर लें।

 

Note – All mail को सेलेक्ट करने के बाद भी आपका sirf 50 mail ही selct होंगे तो आपको सभी mail को select करने के लिए आपको  Select all conversations that match this search वाले options पे click करना है

 


Step 9: अब आपको ऊपर ढेरो सारे options देखने को मिल जाएंगे जिसमे से की आपको एक delete button देखने को मिल जाएगा।

आपको उस delete button पे click करके All mails को delete कर लेना।

 


अब जब भी थोड़े-थोड़े दिनों में आपको Promotional mails को delete करना हो तो बस lebel के section में Promotional Emails पे click करके सभी mails को एक बार मे ही delete कर पाएंगे।

Jio 5G Kaise Activate kare | Jio 5G Unlimited Trick (FREE)

Ek Phone Me Dual Apps Kaise Chalaye (2Accounts – Dual Apps Space)


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

One thought on “How To Delete/Block All Spam mails in Gmail (Just in One Click)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *