आज के जमाने मे एक professional resume की importance को समझना जरूरी है, चाहे आप fresher हो या experienced professional, एक अच्छा resume आपके career के लिए first impression होता है। अगर आप भी अपने resume को impactful और professional बनाने चाहते हैं, तो यह blog आपके लिए है.
आज की blog बहुत ही ज्यादा special होने वाली है, मेरे बहुत सारे friends ना मुझसे Resume वगैरह बनवाते रहते है तो कहीं ना कहीं आपलोगों को भी Resume की जरूरत पड़ती होगी, जो कि यदि आप खुद Resume बनाने बैठो तो काफी ज्यादा time लग लग जाता है, तो ऐसे में आपलोग भी कुछ इस तरह से professional resume बस 1 मिनट में बना सकते है।
इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ steps को follow करने होंगें।
Step 1: सबसे पहले आपको एक App Pixellab की जरूरत पड़ेगी, जो कि आप नीचे दिए गए link पे click करके directly download कर सकते है।
Click Here To DownloadStep 2: अब आपको अपने phone में pixellab को open कर ऊपर दिए icon पे click करके,
Save as project पर click कर कुछ भी नाम लिखकर save कर लें।
Step 3: अब नीचे दिए गए Resume plp file को download करके Unzip कर लें।
और अब अपने phone के file manager App को open करके pixellab file में आये, जहाँ की आपको presets file को open कर
Pixellab plp file को move कर दे, जो कि आपने unzip किया हो।
Step 4: अब आपको एक बार फिर से pixellab app को open करना होगा।
अब यहां ऊपर दिए हुए 3 dots पे click कर plp file को select कर लें।
यहाँ आपको Resume की plp file show हो जाएगी, जिसको की आपको select कर लेना है।
Step 5: अब आपके Pixellab में एक अच्छा सा professional resume template show हो जाएगा।
जहाँ की आप right side दिए हुए icon पे click करके, pencil वाले icon पे click करके, आप अपने according text को edit कर सकते है।
और सिर्फ इतना ही नहीं, text को unlock करके उसे move भी कर सकते है या फिर आपको अपने according उसमे colour भी कर सकतें है।
यदि आपलोगों को यह blog समझने में कोई दिक्कत आयी हो तो आप हमारे Youtube Channel पे visit करके इसका complete video देख सकते है।
YouTube Channel – Doublemind Tech
धन्यवाद!
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.