How To Activate Whatsapp Banking | SBI, AXIS, HDFC, Etc..

whatsapp banking kya hai, whatsapp banking kaise kare, यदी आपलोग भी Whatsapp banking के बारे में जानना चाहते है तो यह post आपके लिए बहुत ही ज्यादा useful होने वाली है।

यदि आपलोग भी अपना Bank balance या फिर Mini statement को देखने के लिए UPI या फिर Net Banking का use करते है तो मैं आपको बता दूं अब आपलोग Bank balance या फिर Mini statement अपने अपने Whatsapp पे देख सकते है।

 


Whatsapp Banking Kya Hai ?

WhatsApp banking, एक digital banking सेवा है जिसे कुछ Bank अपने ग्राहकों को WhatsApp Mesenger के माध्यम से प्रदान करते हैं। इसका उद्देश्य banking की सुविधाएं और जानकारी अधिक सुगम और सहज बनाना है। उपयोगकर्ताएं अपने Whatsapp Account के माध्यम से Bank Account जानकारी, Balance Check, Transation History, Balance Credit card details, Credit card details, और बहुत कुछ check कर सकते हैं।

यहां तक कि इसकी मदद से उपयोगकर्ता ग्राहक सेवा सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं। WhatsApp Banking सुरक्षित होती है और इसके लिए  end-to-end encryption का उपयोग किया जाता है। लेकिन, उपयोगकर्ताओं को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और केवल अपने बैंक द्वारा प्रदान की गई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहिए।

 


Whatsapp Banking Kaise Use Kare?

Whatsapp Banking का use करने के लिए, यहाँ नीचे दिए कुछ steps है जिसे की आपको follow करना है. ध्यान दे कि यह steps सभी bank का अलग भी हो सकता है।

Step 1: सबसे पहले, आपके bank के दुवारा Whatsapp Banking की सुधीवा उपलब्ध होनी चाहिए।

Step 2: Bank की official Whatsapp number को अपने phone में save करें। जो कि आपको सबसे नीचे दर्शायी गयी है।

Step 3: Whatsapp को open करें और saved number को find करें.

Step 4: फिर, आपको ‘Hi’ या ‘Hello’ type करके message भेजना होगा.

Step 5: आपको एक auto-generated menu मिलेगा जिसमे आपको अपने banking needs के हिसाब से options milenge.

Step 6: उस menu में से अपने जरूरत की हिसाब से option चुनें.

Step 7: आपको जो भी service चाहिये, उसका command message करके भेजें.

Step 8: Bank के दुवारा आपको confirmation message दिया जाएगा.

 


Note – ध्यान रहें कि आपको इस WhatsApp Banking में आपको अपना कभी भी कोई OTP को share नहीं करना है और ना कि कोई ID और Password वगैरह share करें।



sbi whatsapp banking number

hdfc whatsapp banking number

Axis whatsapp banking number

icici whatsapp banking number

BOI Whatsapp banking number

Union whatsapp banking number

BOB whatsapp banking number

canara whatsapp banking number

panjab whatsapp banking

indian bank whatsapp banking


NOTE – किसी भी Whatsapp Banking Number पे Message करने से पहले यह ध्यान दे की उस नंबर पे Whatsapp के तरफ से verify tick लगा रहना चाहिए, तभी उस नंबर पे Message करें



Whatsapp banking band kaise kare ?

यदि आपलोग अपने WhatsApp Banking को बंद करना चाहते है तो इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ steps को follow करने होंगें।

Step 1: अपने Whatsapp banking वाले number पे “Hi” Message लिखकर भेज दे।

Step 2: अब आपको यहाँ Other option को select कर लेना है।

Step 3: Other option को select करने के बाद यहाँ आपको ढेरों सारे options देखने को मिलेंगे, जिसमें से की आपको सबसे नीचे एक De-register (Stop WhatsApp Banking) वाले options देखने को मिल जाएगा।

जिसपे click करके आप अपना WhatsApp Banking service को stop कर सकते है।

 


यह भी पढ़ें – 

Viral Shorts – Ai Video Kaise Banaye!

Add Face Lock On Your Android (Official method) 2023


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
INSTAGRAM : @doublemind_tech

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *