आज की post में मैं आपलोगों को एक बहुत ही कमाल की cloud storage and file sharing service के बारे में बताने वाला हूँ जो users को internet के through अपने files को store और access करने की सविधा प्रदान करता है. जो कि है Dropbox इसके through, आप अपने files को किसी भी device से, जैसे computer, smartphone, या tablet से access कर सकते है. इसके अलावा Dropbox के दुवारा आप अपने files को किसी भी user के साथ share भी कर समते है. Dropbox बहुत सारे features जैसे file syncing, version control, data backup, file sharing, and file recovery को support करता है. इसमें आपका data encrypted होता है जिससे security का भी ख्याल रखा जाता है. इसके बारे और अधिक जानकारी के लिए इस post को अंत तक जरूर पढ़े , यदि आप इस post को अंत तक पढ़ते है तो आपको इस Dropbox के secrets के बारे में भी जानने को मिलेगा जिसका की आप लाभ उठा पायेंगे
Dropbox kya hai?
Dropbox एक बहुत ही popular cloud storage और file sharing platform है. इसके माध्यम से आप अपने documents, photos, videos, और अन्य files को Dropbox में store कर के रख सकते है और अपने devices के साथ share कर sakte है. इसके अलावा Dropbox के कुछ और features है जैसे कि real-time collaboration, file versioning, और security options.
Dropbox के account को create करना बहुत ही आसान है और इसके लिए किसी भी प्रकार की technical skills की जरूरत नही है. आपके पास एक एक email id और password होना चाहिये और आप Dropbox के website पर जाकर account create कर सकए है. Dropbox के free version में, आप 2GB तक storage का उपयोग कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको ads और limited features का सामना करना पड़ सकता है।
Note- Dropbox में unlimited storage एवं Premium features को Free में लेने के लिए इस post को अंत तक पढें।
Dropbox paid plans में, आपको बहुत सारे benefits मिलते है. आप अपने storage space को increase कर सकते है, advanced sharing options का use कर sakte है और भी बहुत कुछ. अगर आप एक freelancer, small business owner, या फिर कोई ऐसा user है जिसके पास बहुत सारे files और documents है जो share करना पड़ता है, तो Dropbox आपके लिए एक perfect option हो सकता है.
Get free unlimited Dropbox cloud storage
यदि आपलोग भी Drobbox में unlimited cloud storage लेना चाहते है तो इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए कुछ steps को follow करने होंगें।
Step 1: इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए link पे click करके इस Drobbox में register website पे चले जाना है।
Generating link:
Click Here To Continue
Step 2: अब आपके सामने Dropbox का sign up page open हो जाएगा, अब उसे Desktop mode में ओपन कर ले जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है।
यहाँ आपको अपना नाम, Email और New password create कर लेना है और Team में आपलोग कुछ भी लिख सकते हैं,
Note – ध्यान रहे कि Choose a trial plan में आपको Advance वाले options पे क्लिक करने होगा, तभी आप 5TB या फिर उससे ज्यादा की storage ले सकते है।
Step 3: अब आपके सामने कुछ extra page देखने को मिलेंगे जिसे आप read आप नीचे दिए चित्र के according fill कर लें।
Step 4: जब आप email verify कर लेंगे तो आपको कुछ और instructions देखने को मिलेंगे जिसे की आप read कर के select कर सकते है, या फिर नीचे दिए चित्र को देख कर fill कर सकते है।
मुबारक हो आपको Drobex में 5TB की storage मिल चुकी है जिसे की आप बाद में extend भी कर पाएंगे, यदि आप अपनी storage को check करना चाहते है तो इसके लिए आपको dropbox के plan वाले section में आकर setting वाले option पे click करते ही नीचे की तरफ आपकी storage show हो जाएगी।
Dropbox features and benefits
Dropbox में आपको बहुत सारे कमाल-कामल के features देखने को मिल जायेंगे, जिनमे से मैंने कुछ important वाले features को निम्नलिखित रूप से बताया हुआ है।
• Smart Sync – जब आप Dropbox में Smart Sync का use करते है, तब आपके पास files की local copy होती है. इसका मतलब यह है कि आपकी hard disk space बच जाती और आपकी files हमेशा up to date रहती है. आप जब भी उस file को access करना चाहें, तो उसको simply open कर सकते है. इस तरह आपकी files secure भीरहती है और आपका काम भी आसान होता है.
• Dropbox Paper – अगर आप अपने team के साथ काम करते है और आप अपनी team के saath notes, ideas, और project updates को share करना चाहते है, तो Dropbox Paper आपके लिए एक best option है. इस platform लर आप अपने team के साथ collaborate कर सकते है और एक ही जगह पर notes, documents और comments को share कर सकते है। इसके साथ आप Paper के अन्दर to-do list भी बना सकते है और अपने team members को task assign भी कर सकते है.
• Dropbox Transfer – अगर आपको large files को भेजना है, जैसे कि high-quality photos, videos, या audio files, तो Dropbox Transfer आपके लिए एक perfect solution है. इसमें आप एक ही जगह से बहुत सारे files को भेज सकते है और recipient को एक ही link पर सभी files को access करने का भी option मिल जायेगा.
• Dropbox Passwords – आजकर password management बहुत ही important है, और Dropbox Passwords आपको इसमे help मर सकता हज। कस।के आप सारे passwords कक एक ही जगह पर store कर sakte हज और जब भी आप किसी website या application में login करते है, तो आपके पास अपना password remember करने की जरूरत नहीं होती है।
इस तरह Dropbox आपके लिए एक comprehensive online storage platform है जिसमें आपको बहुत सारे features देखने को मिलेंगे, इसका use करने से आपका काम आसान होगा और आपकी files हमेशा secure रहेगी.
यदि यह post आपलोगों को useful लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से share करें।
यह भी पढ़ें –
How to download and use Photoshop for free: A step-by-step guide
Tasker MOD APK (Paid) Latest Apk Download
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.