Be Alert – Uninstall GB,FM,YO Whatsapp

alert
क्या आपलोग भी अपने फ़ोन में Official Whatsapp के अलावा नए-नए अतरंगी Whatsapp का use कर रहे है, जैसे-

1. GB Whatsapp
 

2. FM Whatsapp

 

3. Yo Whatsapp

 

4. WhatsApp Plus

 

5. WhatsappMA

 

6. WhataApp Aero

 

7. OG WhatsApp

 

8. WhatsApp Gold

 

9. WhatsApp Go

 

10. WhatsApp Prime

 


यदि आपलोग भी ऐसे अतरंगी सभी WhatsApp का use कर रहे है तो इन सभी WhatsApp को ना तुरंत से Uninstall कर दे।

अब मैं ऐसा इसीलिए बोल रहा हूं क्योंकि मैं आपलोगो को बता दूं कि Malware सुरक्षा और Internet सुरक्षा फर्म ESET दुवारा T2 2022 Threat Report तैयार किया गया।

जिसमे यह बताया गया कि Android Malware सबसे ज्यादा भारत में ही पाए जाते है और इस Malware को फैलाने में सबसे ज्यादा योगदान GB Whatsapp का है .

यह बातें मैं अपने मन से कोई कहानी बना कर नहीं बोल रहा हूँ इसकी पुष्टि ESET दुवारा की गई है .

Malware क्या हैं ?

Malware एक software होता है जो कि किसी ना किसी Hacker दुवारा तैयार किया जाता है जिसे खास तौर पर किसी कंप्यूटर या उसमें इंस्टॉल किए गए दूसरे सॉफ़्टवेयर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है. 

मैलवेयर संवेदनशील जानकारी चुरा सकता है जैसे कि Credit card के नंबर या Password या वह उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना उसके Email id से जाली ईमेल भेज सकता है और इतना ही नहीं यदि आपके फ़ोन में कोई Malware install हो जाता है तो वो आपके फ़ोन की सारी Photo, Video, Call Record, बहुत ही आसानी से Leak कर सकता है और इसके अलावा आपकी Email, Facebook, Whatsapp, Instagram, Etc.. को बहुत ही Easily Hack भी कर सकता है जिससे कि आपको बहुत ही समस्या हो सकती है .

अपने Phone को Malware से कैसे बचायें?

यदि आपलोग भी यह सोच रहे है कि अपने Phone को Virus से कैसे बचाएं तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक छोटी सी Scanner App को install कर के अपने फोन को Scan करना होगा .

उस Virus Scanner App का नाम है – AVG Security & Virus Cleaner, इस एप्प को इंस्टॉल करके बस एक बार अपने फ़ोन को scan कर लें .

आपके फ़ोन में जितने भी Malware वगरैह होंगे, ये उंन्हे Detect कर लेगा,जिन्हें की आप Remove कर सकते है .


 

Fake Number se Whatsapp Kaise Banaye,Bina Number ke Whatsapp Account Kaise banaye


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *