आज की पोस्ट में आप सभी के लिए इंस्टाग्राम के कुछ कमाल के Secret Tricks लेकर आए हैं जो कि आप लोगों को पता होनी चाहिए और यह सारे के सारे ट्रिक्स आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें .
यदि आप लोग अभी तक पुराना वर्जन वाला इंस्टाग्राम यूज कर रहे तो सबसे पहले आप लोग ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आप लोग अपने इंस्टाग्राम को अपडेट करें।
1st trick
Instagram Vanish Mode Chatting
सबसे पहले हमलोग यह जान लेते है कि आखिरकार ये Vanish Mode क्या है, तो मैं आपलोगो को बता दु की Vanish mode यानी कि सीक्रेट चैट,यदि आपलोग अपने इंस्टाग्राम पे Vanish Mode enable करके जिस किसी से भी चैट करेंगे वो चैट आपका प्राइवेट चैट रहेगा यानी कि उस चैट को कोई भी नही देख सकता है .
How to enable Vanish mode
इसको इनेबल करने के लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा, आप जिस भी चैट को vanish mode में डालना चाहते है बस उस चैट में जा कर Swip Up कर दे.
Instagram vanish mode turn off
इस Vanish mode को ऑफ करना भी बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए बस आपको जिस भी चैट का vanish mode ऑफ करना चाहते है, उस चैट सेक्शन में जा कर बस आपको एक बार फिर से Swip Up करना है .
2nd Trick
How to hide instagram chat without deleting
अब आपलोग किसी भी चैट को बिना डिलीट किये ,उस चैट को हाईड कर पाओगे, इसके लिए सबसे पहले आपलोग पहले अपना Instagram Account को Professional में create करना होगा .
Instagram Professional Account kaise Banaye?
Instagram Setting – Account – Switch account type – Switch to professional account – Creator ,
अब ऐसा करते ही आपआ इंस्टाग्राम एकाउंट professional हो जाएगा ,आपको चैट सेक्शन में एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा General का, अब आप जिस भी चैट को हाईड करना चाहते है उस चैट को होल्ड करके करके General में मूव कर दे उसके बाद आपको फिर से Instagram Account को Personal में बदलना होगा.
instagram pe professional account kaise hataye ?
Account – Switch account type – Switch to personal account
अब आपलोग चैट सेक्शन में जा कर देख सकते है,वो हाईड हो चुका होगा, यदि वो आपको मैसेज भी करेगा तो फिर भी आपके इन्स्टाग्राम में शो नही करेगा, अब यदि आपलोग उसके मैसेज या फिर उससे चैट करना चाहते तो इसके लिए बस आपको उस फ्रेंड्स का यूजरनेम सर्च के उससे चैट कर सकते है .
3rd Trick
Instagram share button trick
यदि आपलोगो को किसी भी पर्सन को इंस्टाग्राम की पोस्ट या रील शेयर करनी होती है तो आपलोग इंस्टाग्राम के शेयर बटन पे क्लिक करते हो फिर अपने चैट सेक्शन में जाकर अपने दोस्तों को शेयर करए हो लेकिन अब मैं आपलोगो को एक कमाल की ट्रिक बताता हूं आपको बस उस शेयर बटन को Hold कर के रखना है , उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा
अब आपको जिस किस को भी शेयर करना है बस उस पर्सन के एकाउंट के पास अपनी उंगली को हटा लें, ऐसा करते ही वो रील या फिर पोस्ट आपके दोस्तों को शेयर हो जाएगा .
4th Trick
How to translate message on Instagram ?
ये ट्रिक भी आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली अब आपलोग अपने इंस्टाग्राम पर आए हुए मैसेज को Hindi to English और English to Hindi में ट्रांसलेट कर के बहुत ही आसानी से पढ़ सकते हो .
इसके लिए बस आप उस चैट सेक्शन को ओपन कर ले जिसकी चैट को आप ट्रांसलेट करना चाहते है, दायाँ साइड आई बटन पे क्लिक करते ही आपको Translate Message को ऑप्शन देखने को मिल जाएगा बस आपको इनेबल कर लेना है .
5th trick
How to switch instagram account
यदि आपलोगो के पास एक से ज्यादा इंस्टाग्राम एकाउंट है तो दूसरे एकाउंट में तुरंत स्विच करने के लिए बस आपको नीचे दिए गए
अपने प्रोफाइल में डबल टैप करना हैPhotoडबल टैप करते ही आप तुरंत दूसरे एकाउंट में स्विच हो जाएगा .
6th trick
How to show instagram reels timeline?
सबसे पहले मैं आपलोगो को बता दु की इंस्टाग्राम ने अभी तक ऐसा कोई भी अपडेट नही दिया हुआ है जिससे कि आप रील्स की Timeline दे सकें लेकिन – लेकिन एक छोटी सी जुगाड़ की मदद से आपलोग इंस्टाग्राम रील्स की टाइम लाइन बहुत आसानी से देख सकते है , इसके लिए बस आपको एक छोटी सी एप्प को इंस्टाल करना होगा जिसके नाम है Instander
Click Here To Download
Instander क्या हैं ?
यदि मैं आपलोगो को एक आसान भाषा मे समझाने की कोशिश करू तो ऐसा बोल सकते है कि Instander जो है यह Instagram का Alternative Apk है, जिसमें कई आपको ढेरों से अतिरिक्त फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे .
अब आपको अपने फ़ोन में इंस्टेण्डर को ओपन कर के होम बटन पर होल्ड कर के रखें उसके बाद Modify Quick experiment पे क्लिक कर दे अब यहाँ सर्च ऑप्शन में जाकर Show Progress Bar को सर्च कर के इसे इनेबल कर लें.
Note – Doublemind tech आपको कोई भी Apk File इनस्टॉल करने की इजाजत नहीं देता है, यदि आपलोग कोई भी Apk File इनस्टॉल करते है तो अपनी जिम्मेदारी से करें.
7th trick
Instagram stories viewer try wheel of fortune
ये ट्रिक भी आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है ,इस ट्रिक को apply करते ही आप जिस किसी की भी स्टोरी को देखना चाहते है तो बस आपको Finger Drag करते रहना आपके सामने सारी की सारी स्टोरी शो होती रहेगी जैसा कि आपलोगो को नीचे के चित्र में भी दिखाया गया है
इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए इंस्टेण्डर को ओपन कर के होम बटन पर होल्ड कर के रखें उसके बाद Modify Quick experiment पर क्लिक कर दे अब यहाँ सर्च ऑप्शन में जाकर Stories viewer tray को सर्च कर के इसे इनेबल कर लें.