Kya 4G Mobile me 5G Sim Chalega ?
• Stand-Alone 5G
Standalone 5G kya hai?
Standalone 5G Network – इस Network में यह होता है कि सब कुछ नया 5G के According setup किया जाता है यानी कि आप लोग ऐसा समझ सकते है सब कुछ Completely 5G .
Non Standalone 5G kya hai?
Non Standalone 5G Network – इसमे यह होता है कि बस Upgrade कर दिया जाता है जैसे कि इसमे 4G Network को Upgrade के 5G कर दिया जाएगा यानी आपलोग ऐसा समझ सकते है कि बस एक Layer चढ़ा दी जाती है यानी कि पुराने वाले ही नेटवर्क को Upgrade करके 5G Network में परिवर्तित कर दिया जाता है.
अब मैं आप लोगों को एक बात यह भी बता दूं कि Jio ने Standalone 5G Network को चुना है और Airtel, Vodaphone, Idea ने Non-Standalone 5G Network को चुना है.
यदि आप लोग Jio का 5G Sim लेते हैं तो यह आपके 4G Phone में बिल्कुल भी नहीं चलेगा क्योंकि Jio Standalone 5G Network पे काम करती है यानी कि सब कुछ Completely 5G तो उसके लिए आपको 5G फोन लेना होगा.
यदि आप लोग Airtel का 5G सिम लेते हैं तो यह 4G Phone में बिल्कुल काम करेगा लेकिन आप सिर्फ 4G Network का ही Use कर पाएंगे क्योंकि 4G Phone में 5G Network का Support ही नहीं है यानी कि यदि आप लोग 5G के मजे लेना चाहते तो आपको हर हाल में 5G फोन लेना ही होगा.
5G Mobile लेने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें ?
• 5G Chipset – आप जो भी 5G Phone खरीद रहे हैं उस फोन में 5G Chipset होनी चाहिए और मैं आप लोगों को बता दूं अभी के समय में मार्केट में सिर्फ 2 ही 5G Chipset Available हैं.
• 5G Bands – दूसरी बात यह है कि 5G Bands आपके फोन में जितने ज्यादा 5G Bands होंगे आपकी Network उतनी ज्यादा Strong रहेगी, आपके फोन में कम से कम 8 – 5G Bands होने ही चाहिए और मैं आप लोगों को एक बात यह भी बता दूं कि मार्केट में बहुत सारे 5G Phone Available है जिसमें की 1 या फिर 2 ही 5G Bands दिए गए हैं जिसमें कि आपका 5G Network Experience बहुत ही गंदा होने वाला है तो आप इस बातों को थोड़ा ध्यान में जरूर रखें.
• Timely Update – तीसरी बात यह है कि Timely Update यदि आप लोगों के पास Already 5G Phone है और उसमें आपको 5G Network का issue देखने को मिलता है तो आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत बिल्कुल भी नहीं है अब जिस भी कंपनी का 5G Phone यूज कर रहे हैं कि वह कंपनी Time to Time अपडेट देख कर यदि आपके फोन के Network को Increase करता है तो आपको नया 5G Phone लेने की कोई भी जरूरत नहीं है.
I hope ये Article आपलोगों को पसंद आई तो इस Post को आपलोग अपने दोस्तों के साथ जरूर से Share करें.
यह भी पढ़ें –
मार्केट में आया नया 5G Scam जिससे होगा आपका बैंक एकाउंट खाली
Best 5G Smartphone Under ₹20,000 Budget
Breaking News: Social Media FACEBOOK HACKED || Latest Hindi News
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.