Market में एक नया Call Scam आया है, मैं आप लोगों को बता दूं इस Call Scam के जरिए आप लोगों का WhatsApp, Telegram, Instagram, Facebook, वगैरह यानी कि जितनी आपके जितने भी Social Media Account हैं, उंन्हे बहुत ही Easily Hack किया जा सकता है।
Call Scam क्या हैं ?
सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूं कि यह Call Scam क्या है ! यदि आप लोग कहीं रास्ते से चल रही है या तो फिर कहीं ट्रेन वगैरह से ट्रैवलिंग कर रहे हैं और उसी दौरान यदि कोई भी Unknown Person आपसे आपका फोन मांगता बोलते कुछ Urgent Call करना है तो आप लोग क्या करते हो उससे फोन दे देते हो और आप लोगों ने बहुत ही बार किसी ने किसी को अपना फोन जरूर दिया होगा उसे कॉल करने के लिए।
इसी सब बातों का फायदा उठाएगा Scammer वह भी आपके पास आएगा बोलेगा कुछ Urgent Call करना है और आप लोग उसे अपना फोन दे देंगे। वह Scammer आपका फोन लेने के बाद सबसे पहले वो अपने मोबाइल कॉल करके आपका मोबाइल नंबर ले लेगा।Fake Number se Whatsapp Kaise Banaye,Bina Number ke Whatsapp Account Kaise banaye
उसके बाद वह आपके Mobile में Call forwarding वाला कोड Dial कर देगा जिससे होगा यह कि आपके मोबाइल पर आने वाले सभी Voice Call उस Scammer के फ़ोन में Forward हो जाएगी। जिससे कि वह आपका Whatsapp Hack, Telegram Hack, Facebook Hack, Twitter Hack, Etc.. कुछ भी Hack कर सकता है
Call Forwarding Kaise Kiya Jata Hai ?
यदि कोई भी Person आपके फ़ोन में *21*Mobile number# डायल कर देता है तो आपके फ़ोन पर आने वाले सभी Call उस Scammer के Phone में Forward हो जाएगी, जिससे कि आपको बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।
How To Erase Call Forwarding ?
यदि कोई भी Person आपके फोन में चुपके से Call Forwarding On कर दिया है तो उसे Erase करने के लिए बस आपको एक Code Dial करना होगा जो कि है ##002# यह कोड आप लोग जैसे ही अपने फोन में Dial करेंगे तो यह Code Dial करते ही आपके फोन में यदि कोई भी Number Call Forwarding में Add है तो वह सारा का सारा Automatically Erase हो जाएगा।
Whatsapp Hack Kaise Hota Hai ?
जब वह Scammer आपके फोन के Call Forwarding में अपना Mobile Number Add कर देता है तो इससे आपके Mobile पर आने वाले सभी Call उस Scammer के Phone में आने लग जाते हैं जिससे कि वह Scammer अपने फोन में Whatsapp Download करके उसमें आपका Mobile Number डाल कर कर Call Verification कर लेता है। क्योंकि आपके Mobile पर आने वाले सभी Call उस Scammer के Mobile पर आ रहे है, जिससे कि वह आपका Whatsapp Account अपने फोन में Log in कर लेता है।
Telegram Hack Kaise Hota Hai ?
अतः आप लोग ऐसा समझ सकते हैं कि जिस भी Social Media Account में Call Verification का ऑप्शन है उस Account को किसी भी Scammer द्वारा Call Forwarding की मदद से बहुत ही आसानी से Hack किया जा सकता है तो इन सब चीजों से आप लोग थोड़ा सा सावधान से और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फोन देने से बचें।
How To Secure Social Media Accounts ?
यदि आपलोग भी कुछ ऐसा सोच रहे है कि How to secure whatsapp account, How to secure telegram account, How to secure instagram account, How to secure facebook account, How to secure messenger account, तो इसके लिए आपको अपने सभी Social Media Account में 2 Step Verification को जरूर On कर के रखें, जिससे कि कोई भी Hacker या फिर कोई भी Scammer आपके Social Media Accounts को Hack करने के बावजूद भी Access नहीं कर पायेगा ।
How To Enable 2 Step Verivaction ?
यदि आपलोग भी अपने Social Media Account में यानी कि WhatsApp, Facebook, Instagram, Telegram,Gmail Etc.. में 2 Step Verivaction को On करना चाहते है तो नीचे दिए गए वीडियो को Completely देखकर अपने सभी Social Media Account में 2 Step Verivaction बहुत ही Easily On कर सकते है ।
आप लोगों को मैं एक जरूरी बातें यह बोलना चाहूंगा कि इस Post को आप लोग जरूर से अपने दोस्तों और घर परिवार के साथ Share करें क्योंकि किसी का भी WhatsApp Hack, होने से बच सकता है या किसी का Telegram Hack, होने से बच सकता है या तो फिर किसी का कोई भी Social Media Account Hack होने से बच सकता है ।
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.