किसी भी मोबाईल के Display पर Fingerprint Lock कैसे लगायें | Display Fingerprint lock on Any Phone

indisplay fingerprint setup
किसी भी mobile में display fingerprint कैसे लगायें, यदि आपलोग भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है तो आज की पोस्ट में मैं आपलोगो को एक कमाल की trick बताने वाला हूं, जिसकी मदद से आप किसी भी mobile में in display fingerprint lock बहुत ही आसानी से लगा सकते है।

Article को अंत तक पढ़ने से पहले कुछ जरूरी बातें जरूर से पढ़ लें ।

कुछ जरूरी बातें
– जब आपका fingerprint lock लग जाये तो उसे unlock करने के लिए आपको 2 बार अपने fingerprint वाले options पे क्लिक करना होगा।
in display fingerprint lock तो आपलोग जरूर लगा पाएंगे लेकिन इसके लिए बस आपको ये Article को अंत तक पढ़ने होगा।

आपके mobile में यदि पहले से कोई भी Fingerprint का options नहीं है या फिर mobile के back side fringprint और आप यह चाह रहे है कि in display fingerprint कैसे set करें , तो उसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ steps को follow करने होंगें।

How to get in display fingerprint lock on android

Step-1
Mobile के display पर fingerprint set करने के लिए आपको सबसे पहले एक photo को सेलेक्ट कर लेना है जिस फ़ोटो को आप अपने home screen पर सेट करना चाहते है।

अब आपको उस photo को किसी भी editing app में open कर लेना है, जैसा कि आपलोग नीचे के चित्र में देख सकते है मैं जो भी wallpaper को अपने lock screen पर set करना चाहता हूँ उसे मैंने pic art app में open किया हुआ है।
in display fingerprint

अब आपको ठीक बिल्कुल इसी तरह fingerprint lock के png image को अपने wallpaper में किसी तरह से add कर लेना है जैसा कि ऊपर के चित्र में दिखाया गया है। 

 

PNG Fingerprint (Download)

PIC ART (Download)
Step-2
जब आपका fingerprint वाला wallpaper save हो जाये तब उसके बाद अब उस wallpaper को direct lock screen में save नहीं करना है, उस wallpaper को lock screen में लगाने के लिए आप एक extra app की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है Touch Lock Screen इस एप्प को आपको download कर लेने है।

जब आपलोग touch lock screen app को ओपन करेंगे तो आके सामने कुछ ऐसा ही interface देखने को मिलेगा जैसा कि आपको नीचे के चित्र में दिखाया गया है।
touch lock screen

अब आपको सबसे पहले Change photo पे क्लिक करना है और उसके बाद ऊपर में दिए गए दोनों photo में से किसी एक photo पर click कर के वहा आपको अपना wallpaper लगा लेना है जिसपे की आपने fingerprint का png फ़ोटो set किया हुआ है।

अब आपके सामने फिर से एक नया interface देखने को मिलेगा जैसा कि आपलोग नीचे के चित्र में देख सकते है।
अब यहाँ आपको अपने fingerprint वाले options पे 2 बार क्लिक कर के next करना है, उसके बाद आपको फिर से 2 बार उसी fingerprint वाले options पे क्लिक कर के Confirm कर देना है।

Note-
अब इसके बाद आपके सामने एक नया intereface देखने को मिलेगा जहां आपका 4 अंक का कोई एक pin डालकर एक recovery password create कर लेना है।

Finally अब आपके screen lock में in displaye fingerprint का options add हो चुका है, बस आपको अपने fingerprint के options पर 2 बार click कर के अपने फोन को unlock कर सकते है।
Top 5 Best Android Apps In Hindi 2023


यदि आपलोग थोड़ा और premium look देना चाहते है तो notification baar show हो रहे Touch lock screen is running पे क्लिक कर के इसके notification को hide कर दें .

यदि यह Article आपलोगो को पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर किजयेगा।

If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *