आज की पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है , आज की पोस्ट में हमलोग बातें करेंगे Volume Button के बारे में,यदि आपके फोन का वॉल्यूम बटन काम नही कर रहा है तो फिर भी आपलोग अपने फोन वॉल्यूम बटन का उपयोग कर पाएंगे,लेकिन सबसे पहले हमलोग यह जान लेते है कि आखिरकार हमारे फ़ोन का वॉल्यूम बटन खराब होता ही क्यो है .
मोबाईल के वॉल्यूम बटन खराब क्यों होते हैं
आपके मोबाईल के वॉल्यूम बटन के खराब होने के बहुत से अलग-अलग कारण हो सकते है जो कि निम्नलिखित रूप से प्रदर्शित की गई है .
-
- आपके फोन में सॉफ्टवेयर की समस्या
-
- वॉल्यूम बटन का बार-बार उपयोग करना
-
- वॉल्यूम बटन के पास किसी भी तरह से पानी चले जाना
मोबाईल वॉल्यूम बटन कैसे ठीक करें ?
आप मोबाईल के वॉल्यूम बटन को ठीक कर सकते है, वॉल्यूम बटन को ठीक करने के लिए मैंने बहुत सारे तरीके बताए हुए है जो कि आप एक-एक करके अपने फोन में टेस्ट कर सकते है, सारे के सारे तरीके मैंने निम्नलिखित रूप से प्रदर्शित की गई है .
-
- सबसे पहले आप अपने फोन को Setting Reset करें
-
- यदि सेटिंग रिसेट से ठीक नहीं होता है तो आप अपने फ़ोन को Hard Reset करें
- यदि हार्ड रिसेट से भी ठीक नहीं होता है तो आप अपने वॉल्यूम बटन को पेट्रोल से अच्छी तरह से साफ करें .
Note – अपने फोन को हार्ड रिसेट करने से पहले अपने फोन का Backup जरूर कर ले, क्योंकि हार्ड रिसेट करते ही आपके फोन का पूरा Data डिलीट हो जाएगा .
अतः यदि फिर भी आपके फोन का वॉल्यूम बटन वर्क नहीं कर रहा है तो आपको थर्ड पार्टी एप्पलीकेशन की मदद लेनी होगी जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पे भी देखने को मिल जाएगा अन्यथा आपको अपने फोन वॉल्यूम बटन को आपके नजदीकी सर्विस सेंटर में जा कर बदलवाना होगा, जिसकी कीमत सिर्फ 150 – 200 रुपये के बीच मे पड़ेगी .
यदि आपलोग सर्विस सेंटर नही जाना चाहते है तो आप नीचे दिए कुछ एप्पलीकेशन का उपयोग कर सकते है जो आपके मोबाईल स्क्रीन पे वॉल्यूम बटन की तरह काम करेगा जैसा कि आपलोग नीचे के चित्र में भी देख सकते है .
1. Assistive Volume Button
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 10 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 7 हज़ार लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 3.8 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा । अब इस एप्प के फीचर्स के बारे में बातें करते है ।
-
- Show volume button
-
- Apply style colours
-
- Button settings
यदि इसमे आपको और भी फ़ीचर्स चाहिए तो इसके लिए आपको Premium Version लेने होंगे .
2. Assistive Easy Touch
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 17 लाख लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 7.7 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा । अब इस एप्प के फीचर्स के बारे में बातें करते है ।
-
- Custom Menu
-
- Assistive touch
-
- Notification cleaner
3. Volume Button
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 1 हज़ार लोगो ने इसे रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 1.90 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा । अब इस एप्प के फीचर्स के बारे में बातें करते है ।
इस एप्प को आपलोग जैसे ही एक्टिवेट करेंगे ये आपके नोटिफिकेशन पैनल में शो होने लगेगा जिसपे की आपलोग क्लिक करके आप अपने वॉल्यूम को अपने अनुसार कंट्रोल कर सकते है जैसा कि आपको नीचे के भी चित्र में दिखाया गया है .
बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सप्प कैसे चलाये ?
How To Access File Manager From Chrome ?
सेकेण्ड हैंड फोन खरीदने से पहले इन 13 फीचर्स का रखें खास ध्यान ?
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.