मोबाईल को हैक होने से कैसे बचाएं ?

आज की आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली है, आज की पोस्ट में आपलोग यह जानेंगे कि आखिरकार मोबाईल कैसे हैक होता है, मोबाईल को हैक होने से कैसे बचाया जा सकता है, आपका मोबाईल हैक है या फिर नहीं यह कैसे जानेंगे,जब कुछ कम्प्लीटली यह पोस्ट में सीखने वाले है आपलोग तो बस इस आर्टिकल तो अंत तक जरूर पढें.

 

मोबाईल कैसे हैक होता है ?

 

मैं आपलोगों यह बताना चाहूंगा कि यदि आपका मोबाईल हैक हो जाता है तो कहीं ना कहीं इसमे आपकी ही गलती रहती है,जो कि मैंने निम्नलिखित रूप से बताया हुआ है .

 

• यदि आपलोग अपने फ़ोन में कोई Unknown Apps को इनस्टॉल कर लेते है यानी कि जिस एप्प के बारे में आपलोगो को पता नहीं है तो हो सकता है वो एप्प आपके फोन से आपका डेटा चोरी कर रहा हो .

 

• यदि आपलोग अपने फ़ोन से कोई भी Unknown लिंक पे क्लिक करते है तो हो सकता है इस दौरान भी आप अपना डेटा खो सकते है .

 

• यदि आपलोग अपना Email id और Password किसी के साथ शेयर करते है तो वो भी आपके फोन का Access ले सकता है .

 

• यदि आपलोग किसी भी Unknown Wi-Fi से अपने मोबाईल को कनेक्ट करते है तो हो सकता है, इस वजह से भी आपका फोन हैक हो सकता है .

 

मोबाईल हैक होने से कैसे बचायें ?

 

• यदि आपलोग अपने फोन में कोई भी एप्प्स को इनस्टॉल करते है तो सिर्फ और सिर्फ गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से इंस्टॉल करें .

 

• किसी भी थर्ड पार्टी (Third Party) एप्प को अपने फोन में इंस्टॉल करने से बचें .

 

• यदि आपलोगो को Email Id या फिर किसी भी Social Media पे कोई भी Unknown Link आता है तो उस लिंक पे बिल्कुल भी क्लिक ना करें .

 

•अपने Email id और सभी Social Media एकाउंट में हमेशा 2 Step Verification लगा के रखें .

 

• किसी भी बाहरी Wi-Fi से अपने मोबाईल को बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं करें .

 

• अपने मोबाईल फोन में हमेशा स्क्रीन लॉक लगा के रखें .

 

अतः अब मैं आपलोगो को कुछ एप्प Suggest करने वाला हु जिसकी मदद से आपलोग यह जान पाएंगे कि यदि आपके फोन का कैमरा या फिर फोन का माइक अपने आप उपयोग हो रहा होगा तो आपको पता चल जाएगा .

 

Access Dots – privacy indicators

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 10 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है जिसके की लगभग 12 हज़ार लोगो ने रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 3.1 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा ।

 

इस एप्प में होगा ये की जब भी आपके फ़ोन का कैमरा और माइक उपयोग होगा तो आपके स्क्रीन पे एक इंडिकेटर शो होगा जिसकी मदद से आपलोग यह जान पाएंगे कि कहीं कोई Other पर्सन आपके फोन को तो Use नहीं कर रहा है ना, और यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई थर्ड पार्टी एप्प या फिर किसी कारणवश आपका फोन का डेटा चोरी हो रहा हो तो बिना देर किए आपलोग अपने फ़ोन की सेटिंग जाकर पूरी सेटिंग रिसेट करें .

 

एप्प के फीचर्स

• Android 12/ i0S 14 privacy indicators for Android 7.0+

 

• On-screen LED privacy indicators for Canmera,Microphone & GPS Location.

 

• Microphone Access Dot…

 

• Camera, GPS location Access Dots…

 

• View log of foreground Apps at the time of Access…

 

• Configure Access Dots Color, Size,Location..

 

अब मैं आप सभी को एक और एप्प Suggest करना चाहूंगा जो कि आपके फोन को पूरी तरह से स्कैन कर के आपके फोन से वायरस को ढूंढने में आपकी मदद करेगा .

 

AVG Security & Virus Cleaner

Click Here To Download

 

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पे 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है जिसके की लगभग 74 लाख लोगो ने रेट किया हुआ है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 21 MB की है जो कि आपके फ़ोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा ।

इस एप्प को जब आपलोग अपने फोन में इंस्टॉल कर लेंगे उसके जब आपलोग इस एप्प के सारे परमिशन को allow करने के बाद इस एप्प से अपने फ़ोन के पूरा डेटा को स्कैन करते ही ये एप्प आपके फोन के सारे मालवेयर (वायरस) को स्कैन कर देगा उसके बाद उस वायरस को अपने फ़ोन से रिमूव कर सकते है.

 


यह भी पढ़ें – 

 

 

 

 


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
INSTAGRAM : @doublemind_tech

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *