यदि आपलोग कोई भी नया फोन लेने की सोचते है न तो आपलोग उस फोन के कैमरा के बारे में से जानने की कोशिश करते होंगे की आप जो फ़ोन खरीद रहे है समे कौन सा कैमरा और उसमे कौन कौन से नए नए फीचर्स दिए गए है लेकिन यदि आज की यह पोस्ट आप पूरी पढ़ लेते है तो मई आपको कैमरा और भी बहुत सरे सीक्रेट्स बताने वाला हु जो की आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है ।
Resolution
Resolution यानी कि Pixels, यदि आपलोग कोई भी photo click करते हो तो उसमें होता ये है कि बहुत सारे छोटे-छोटे colours मिलकर आपका photo बनता है ,
और ये जो छोटे-छोटे colours होते है उसी को हमलोग बोलते है pixels यानी कि यदि आप 12MP Camera से फ़ोटो क्लिक करते है तो उस फ़ोटो को बनने में 12 Millions colours लगे हुए है।
अतः आपलोग ऐसा समझ सकते है कि आपका कैमरा जितना ज्यादा MP (Megha pixels) का रहेगा, आपके फ़ोटो बनने में उतने ज्यादा millions colours देखने को मिलेगा।
HDR
HDR यानी कि
High Dynamic Range जो कि ज्यादातर
software based होता है। इसका काम यह है कि यदि आप कोई भी photo को धूप में click कर रहे है तो ऐसे में होता यह है कि जब आप धूप पर अपने camera का focus करते है तो आपके subject के ऊपर shadow बन जाता है और यदि आप subject के ऊपर focus करते है तो धूप साइड थोड़ा सा effect बन जाता है, जिससे कि धूप में अच्छी फ़ोटो नहीं बन पाती है।
यदि आप ऐसे condition में HDR का use करते है तो ये HDR ऐसे समय आपकी 3 फ़ोटो को क्लिक करता है, जिसमे से एक फोटो धूप पे FOCUS कर के क्लिक किया जाता है, एक फोट आपके subject पे focus कर के क्लिक किया जाता है और एक फोटो Normal तरीके से क्लिक किया जाता है बिना focus किये और फिर ये HDR उन तीनों फ़ोटो को combind करके आपको एक High Dynamic Range वाली फ़ोटो click कर के देता है।
Wide camera (Ultrawide)
इसमे आपका लेंस ज्यादा गोल होता है जिससे कि आपका कैमरा का angle भी बड़ा होता है
और जिसकी वजह से आपके कैमरे के फ्रेम में ज्यादा लोग आते है।
Macro Sensor
इसमे यह होता है कि इसकी मदद से आपलोग किसी भी छोटे-छोटे Object पे बहुत ही अच्छे तरीके से focus कर के फोटो क्लिक कर सकते है, जिससे कि वो फोटो में आपको और भी ज्याद डिटेल्स देखने को मिलेगी ।
जैसे कि – तितली, मक्खी,छोटे पौधे, इत्यादि
Depth Camera
Depth camera इसका काम यह है कि यह object को background से अलग करता है यानी कि जब भी आपलोग कोई फ़ोटो क्लिक करते है तो main से object पे focus किया जाता है लेकिन ये depth camera आपके background को पहचानने में मदद करता है,
तो उसी की वजह से अच्छे तरीके आप portrait mode में फ़ोटो क्लिक कर पाते हो जिसमें की object को highlight कर दिया जाता है और subject को blur कर दिया जाता है।
Apperture
जब आपलोग अपने कैमरे के लेंस को थोड़ा ध्यान से देखेंगे तो वहाँ आपको एक छोटा सा छेद देखने को मिलेगा,उसी छेद को बोला जाता है Apperture.
जब आपलोग कोई फ़ोटो क्लिक करते है तो आपके आपके लेंस के पास का छेद या फिर दरवाजा वो पहले खुलता है फिर आपका फ़ोटो क्लिक होता है उसके बाद फिर वो दरवाजा बंद हो जाता है।
अतः वो दरवाजा या फिर छेद जितना बड़ा खुलेगा उसमें उतनी ज्यादा light जाएगी उतनी ज्यादा अच्छी आपकी फ़ोटो आएगी और वो दरवाजा जितना कम खुलेगा उसमे उतनी कम light जाएगी जिससे कि आपकी फ़ोटो उतनी ही low आएगी।
परंतु यहाँ समझने वाली बात यह है कि Apperture (f) का value जितना कम रहेगा उतनी ज्यादा आपके कैमरा का लेंस का दरवाजा खुलेगा और Apperture का value जितना ज्यादा रहेगा उतना छोटा आपके कैमरा का लेंस का दरवाजा खुलेगा।
अतः आपलोग ऐसा समझ लीजये की f का value जितना कम रहेगा वो आपके लिए उतना अच्छा रहेगा।
EIS
EIS (Electronic image stabilization) इसमे यह होता है कि यदि आप Photo या फिर Video shoot करते और उस दौरान यदि आपका camera हिलने-डुलने लगता है तो EIS की मदद से stabilize कर दिया जाता है , जो कि software based काम करता है।
OIS
OIS (Optical image stabilization) इसमे यह होता है कि यदि आप Photo या फिर Video shoot करते और उस दौरान यदि आपका camera हिलने-डुलने लगता है तो EIS की मदद से stabilize कर दिया जाता है , जो कि hardware based काम करता है।
Optical Zoom
इसमे यह होता है कि यदि आप Photo या फिर Video Zoom करते तो वो saftware based zoom होता है, जिससे कि आपकी फ़ोटो या वीडियो अच्छी quality में नही आती है और आपको photo और video में थोड़ा Noise भी देखने को मिलता है ।
Digitale Zoom
इसमे यह होता है कि यदि आप Photo या फिर Video Zoom करते तो वो hardware based zoom होता है, जिससे कि आपकी फ़ोटो या वीडियो अच्छी quality में आती है और आपको photo और video में ज्यादा Noise भी देखने को नहीं मिलता है ।
Telephoto lens
आजकल के जितने भी medium range वाले फोन आते है सभी मे ज्यातर telephoto lense देखने को मिल जाता है, आपलोगो ने देखा होगा जैसे की क्रिकेट,फुटबॉल वैगरह का match होता है उस दौरान वहां एक camera man भी होता है जो की ground के बाहर से यानी कि उतनी दूर से बहुत ही अच्छे-अच्छे फ़ोटो क्लिक करता है,
तो basically वो लोग Telephoto lense का use करते है, तो ठीक बिल्कुल उसी तरह से आप मोबाईल में भी Telephoto का use कर सकते है,जिसमे की आपको optical zoom देखने को मिल जाएगा,जिसमे की zoom करने के बावजूद भी picture quality Zoom अच्छी देखने को मिलेगी और background भी blur हो जाएगा जिससे कि आपका फ़ोटो और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
Night Mode
If You Like This Post Then
Please
Like
Share
Comment
Follow Me On:-
TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.