चोरी होने से पहले Android Phone में कर ले ये सेटिंग्स 😱 (चोरी होते ही आपका फोन मिल जाएगा)

location tracker

अभी के समय मे Phone चोरी होने या फिर Phone कहीं खो जाना। ये सब आम बातें हो गयी है लेकिन आज मैं आपको जो 2 Setting बताने वाला हूँ, यदि आप इस दोनों setting को on कर लेते है तो फिर उसके बाद से आप अपने चोरी हुए phone या फिर खोए phone की Exect location को track कर पायेंगे

 


सबसे पहले आपको अपने Phone में Power Button को disable करना है, जिससे कि कोई भी unknown person आपके Phone को Swithc off (Power off) नहीं कर सकें तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ steps को follow करने होंगें।



Disable Power Off Button When Lock Screen

यदि आपलोग भी चाहते कि जब भी आपका Phone lock रहें तो उस time आपके phone को कोई भी switch off नहीं कर पाए तो इसके लिए आपको नीचे की 2 method दिए गए है, जिसकी मदद से आप अपने Power button को disable कर सकते है, जब आपका phone lock रहें तो।

Step 1: सबसे पहले आपको phone के Setting में आना है।

Step 2: अब आपको Privacy के option में आ जाना है।

Step 3: अब आपको Unlock to power off का option देखने को मिलेगा, जिसे की आपको Enable कर देना है।

यदि आपके Phone में यह options देखने को नहीं मिल रहा है तो आपको Google पे यह लिखकर search कर लेना है unlock to power off in (Your Phone Name) .

यह लिखकर search करते ही आपको अपने phone brand के official page पे visit कर लेना है, जहाँ की आपको step by step बताया जाएगा कि आप अपने phone में Unlock to power off को कैसे Enable कर सकते है।

 


Note : यदि आपके Phone में Unlock to power off का options नहीं है तो आप नीचे दिए गए दूसरे Method का use करके अपने power off button को disable कर सकते है।



Step 1: सबसे पहले आपको phone के Setting में आना है।

Step 2: अब आपको System के option में आ जाना है।

Step 3: अब आपको Gesture के option में आ जाना है।

Step 4: Gesture option पे click करते ही आपको Press and hold power button का option देखने को मिलेगा, जिसपे आपको click करना है।

Step 5: अब यहाँ आपको Hold for Assistant वाले options को enable कर लेना है।

नीचे आपको Press & hold duration का भी options देखने को मिल जाएगा, जिसे की आपलोग अपने according set कर सकते है।

यदि आपके Phone में यह भी options देखने को नहीं मिल रहा है तो आपको Google पे यह लिखकर search कर लेना है Hold for assistant (Your Phone Name) .

यह लिखकर search करते ही आपको अपने phone brand के official page पे visit कर लेना है, जहाँ की आपको step by step बताया जाएगा कि आप अपने phone में power button को hold करके कैसे Google assistant को ON कर सकते है।

आप जैसे ही इन दोनो में से किसी भी एक Options use करेंगे तो उसके बाद से कोई भी person आपके Phone को lock screen में Switch Off नहीं कर पायेगा।

 


अब आपको अपने Phone में एक दूसरा setting यह करना होगा कि जब भी आपका Phone Lock रहें तो उस Time कोई भी unknown person आपके Phone के Notification bar को swipe down करके Internet off, Flight mode, Etc.. को बंद नहीं कर पाएं।

How to lock notification bar in lock screen!

अपने Phone के notification bar को lock करने के लिए नीचे दिए गए कुछ basic से steps को follow करने होंगें।

Step 1: सबसे पहले आपको phone के Setting में आना है।

Step 2: अब आपको Lock Screen & Wallpaper के option में आना है।

Step 3: अब यहाँ आपको Lock screen settings का options पे क्लिक करना है।

Step 4: अब यहाँ आपको Open Control center from the lock screen को disable कर देना है।

 


Note : यदि आपके Phone में Control center को disable का options नहीं है तो आप नीचे दिए गए दूसरे Method का use करके अपने Notification bar को lock कर सकते है।



Step 1: सबसे पहले आपको phone के Setting में आना है।

Step 2: अब आपको Notification & Status bar के option में आना है, जो कि आप setting में search भी कर सकते है।

Step 3: अब यहाँ आपको Swipe down on lock screen for notification drawer का options देखने को मिल जाएगा जिसको disable कर लें।

यदि आपके Phone में यह भी options देखने को नहीं मिल रहा है तो आपको Google पे यह लिखकर search कर लेना है
Swipe down on lock screen for notification drawer (Your Phone Name) .

यह लिखकर search करते ही आपको अपने phone brand के official page पे visit कर लेना है, जहाँ की आपको step by step बताया जाएगा कि आप अपने phone में lock screen time पर Notification bar को off कर सकते है।

 


Finally जब आपके Phone में ये दोंनो Setting on हो जाएगा तो उसके बाद से यदि कोई भी person आपका phone चुरा लेता है या फिर आपका phone कहीं खो जाता है तो आप उस phone की location को track कर सकते है।

Note : ध्यान रहें कि आपका Internet ON होना चाहिए तभी आप अपने phone के location को track कर पाएंगे।

 


How to track phone location?

phone ki location kaise track kare यदि आपलोग भी यह जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूं Phone location track करने के लिए सबसे best method है Google का find my device, जिसकी मदद से आप अपने चोरी हुए phone या फिर खोये हुए Phone की Exect loaction देख सकते है तो इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ steps को follow करने होंगें।

Step 1: आप जिस भी चोरी हुए Mobile को track करना चाहते है तो इसके लिए उस चोरी हुए Mobile में जो भी Email log in है उस Email को अपने किसी दूसरे Mobile या फिर अपने Friend के mobile में log in कर लें।

Step 2: अब आपने जिस भी दूसरे Mobile में अपना Email Log in है उस phone में आपको Google पर Find My Device के official page पे visit कर लेना है।

Find My Device

Step 3: जब आप Find My Device के page पे visit कर लेंगें तो फिर आपको ऊपर Right side अपना Email को select कर लेना है।

find my device


Step 4:
अपने Email को select करते ही आपको वहां वो सभी फ़ोन देखने को मिल जायेंगे, जिसमे की आपका Email log in है। जहाँ की आपको अपना चोरी हुए Phone को select कर लेना है।

Step 5: चोरी हुए Phone को select करते ही आपको location वाले options पे click कर देना है, अब आपको उस phone की Exect loaction देखने को मिल जाएगी।

 


अब आप अपने किसी भी चोरी हुए या फिर खोये हुए phone को आसानी से recover कर पायेंगे और आपको ऊपर बतायें हुए दोंनो setting (Disable Power Off Button When Lock Screen, How to lock notification bar in lock screen) को अपने Phone में जरूर से Enable कर के रख लेना है और साथ ही अपने Phone के अलावा अपने घर मे सभी के phone में यह setting को enable कर लें और एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप अपने घर से कहीं बाहर जा रहे तो उस time आपने phone का internet (Data) को on कर लें तभी आप अपने phone को track कर पायेंगे।



यदि यह Post आपलोगों को पसंद आई हो तो इस post को अपने दोस्त एवं घर-परिवार के साथ जरूर से share करें और हमसे जुड़ने के लिए हमारे वेबसइट को जरूर से सब्सक्राइब कर लें ।

 


यह भी पढ़ें –

5 Crazy Apps 😱 || (जो आपका दिमाग घुमा देगा)

Viral Shorts – Ai Video Kaise Banaye!


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtech
FACEBOOK : @Newtonkumar87

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *