अपने मोबाइल चोरी होने से कैसे बचाये ?

अपने मोबाइल चोरी होने से कैसे बचाये हमलोगों के मन मे कहीं ना कहीं ऐसा डर जरूर बना रहता है कि हमारा मोबाइल कहीं चोरी ना हो जाये, क्योंकि चोरी एक ऐसी चीज़ है जो कि कहीं भी किसी भी वक्त हो सकती है, हो सकता है आपका फोन कही सफर करने के दौरान कहीं कोई चोरी कर लेता है या फिर आपकी लापरवाही की वजह से भी फोन खो सकता है और इन्हीं सब बातों को लेकर हमारे मन मे चिंता बनी रहती है कि हमारा फोन कहीं चोरी ना हो जाये और चिंता करना भी वाजिब है क्योंकि हमारे फोन में बहुत सारे इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट और बहुत सारे प्राइवेट फ़ोटो और वीडियो भी होते है , यदि हमारा फोन किसी गलत लोगों के हाथ लग जाये हमलोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तो इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए गूगल के 5 महत्वपूर्ण अप्प्स बताने वाला हु जिसकी मदद से आपलोगो को अपने मोबाइल के चोरी होने से पहले पता चल जाएगा या तो फिर यदि आपको फोन चोरी हो गया है तो आपके फोन को ढूंढने में आपकी मदद करेगा

 

अपने मोबाइल को चोरी होने से कैसे बचाये

अगर आप अपने मोबाइल को चोरी होने से बचाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए टॉप 4 एप्प्स में से कोई भी एक एप्प्स को डाऊनलोड कर ले, यदि आपका फोन दुर्भाग्य से कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपके फोन को ढूंढने में ये अप्प्स आपकी काफी मदद करेगा।

 

1. Track It EVEN if it is off (Hammer Security)

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली हुई है,जिसे लगभग 18 हज़ार लोगों ने इसे रेट किया है और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 11 MB की है जो कि आपके फोन में बहुत ही कम स्पेस लेगा। अब इस एप्प के फीचर्स के बारे में बातें करते है ।

एप्प के फीचर्स

 

इस एप्प में आपको बहुत सारे फ़ीचर्स देखने को मिल जाएंगे –
यदि कोई भी पर्सन आपके फोन को स्विच ऑफ करता है उसका Photo, Location, Audio क्लिक हो कर आपके अल्टरनेट नंबर पे सेंड हो जाएगा .
  • Fake Shutdown
  • Fake Airplane Mode
  • Panic Button
  • Lock Apps
  •  Low-battery SMS
  •  Intruder selfie
  •  Car collision detector
    •  Website (Remote access to your phone location,camera, microphone, & much more)

 

 

1. CrookCatcher – Anti Theft

Click Here to Download

 

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर में 5 लाख लोगों ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.0 की बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली हुई है जिसे लगभग 60 हज़ार लोगो ने इसे रेट किया और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 4.0 MB की है जो कि आपके फोन में भी बहुत ही कम स्पेस लेगा। अब इस एप्प के फीचर्स के बारे में बात करते है.

 

एप्प के फीचर्स

 

इस एप्प में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे

 

    • यदि आपके फोन का लॉक कोई भी खोलने की कोशिश करेगा तो उसका फ़ोटो और उस समय का Location आपके Email ID पे भेज देगा.

 

    • यदि आपलोग इसका Premium Version लेते है तो आपको और भी अतिरिक्त ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

 

  • Record Sound
  •  Sound Alarm
  •  Show Message

 

2. Google Find My Device

Click Here to Download

 

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर में 10 करोड़ लोगों ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.3 की बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली हुई है जिसे लगभग 10 लाख 60 हज़ार लोगो ने इसे रेट किया और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 1.8 MB की है जो कि आपके फोन में भी बहुत ही कम स्पेस लेगा। अब इस एप्प के फीचर्स के बारे में बात करते है.

 

इस एप्प में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे

 

  •  Play Sound –  यदि आपका फोन कहीं दुर्भाग्य से कही खो जाता है और फोन साइलेंट मोड पे है तो ऐसे में आप इस इस एप्प  में Log in होकर उस फोन पे रिंग कर सकते है.

 

  • Secure Device – ये फीचर्स उन लोगो के लिए उपयोगी है जो कि अपने फोन पे लॉक लगा के नही रखते है ऐसे में यदि आपका फोन चोरी हो जाता है तो आप अपने फोन को इस एप्प की मदद से लॉक कर सकते है.

 

  • Secure Device 2 – ये भी बहुत की कमाल का फिचर्स है यदि आपका फोन कही खो गया है और आपका फोन में लॉक लगा हुआ और आपका फोन एक अच्छे इंसान को मिला हुआ तो ऐसे में आप फोन के स्क्रीन पे एक S.M.S शो करवा सकते है

 

    • Erase All Data – इस फिचर्स की मदद से आप अपने चोरी हुए फोन को रिसेट कर सकते है.

 

3. Don’t Touch My Phone

Click Here to Download

 

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर में 1 करोड़ लोगों ने डाऊनलोड किया हुआ है, इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.2 की बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली हुई है जिसे लगभग 1 लाख 90 हज़ार लोगो ने इसे रेट किया और इस एप्प की साइज सिर्फ और सिर्फ 9 MB की है जो कि आपके फोन में भी बहुत ही कम स्पेस लेगा। अब इस एप्प के फीचर्स के बारे में बात करते है.

 

इस एप्प में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे

 

  •  Nobody Will Touch Your Phone – यदि आप सो रहे हो और आपके फोन को कोई चुपके से चुराने की यदि कोई कोशिश करेगा तो आपका फोन से एक अलार्म बजना शुरू हो जाएगा , जैसे ही कोई भी आपके फोन को टच करेगा तो आपके फोन से बहुत ही तेज़ साउंड में आवाज़ आना शुरू हो जाएगा जिससे कि आप अलर्ट हो जाएंगे.

 

  • Charger Alarm – इस एप्प की एक खास बात यह भी है कि यदि आप फोन को चार्ज में रख कर सो गए हो या फिर कही बाहर चले गए हो तो उस दौरान यदि आपका फोन कोई भी चार्ज से खोलता है तो आपके फोन से अलार्म बजना स्टार्ट हो जाएगा .

 

  • Switch Off Alarm With Your Fingerprint – इस एप्प से अलार्म तब तक बजता रहेगा जब तक कि आप अपने फिंगरप्रिंट से वेरीफाई करके इसे ऑफ ना कर दे .

 


बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सप्प कैसे चलाये ?

How To Access File Manager From Chrome ?

सेकेण्ड हैंड फोन खरीदने से पहले इन 13 फीचर्स का रखें खास ध्यान ?

 


If You Like This Post Then

Please

Like

Share

Comment


Follow Me On:-

TELEGRAM : @Doublemindtechin
FACEBOOK : @Newtonkumar87
INSTAGRAM : @doublemind_tech

Disclaimer – video is for educational purpose only.Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976 , allowance is made for ” fair use ” for purposes such as criticism , comment , news reporting , teaching , scholarship , and research . Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing . Non – profit , educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *